नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपने आप में जितनी खास है, उतने ही खास यहां के पर्यटन स्थल और बाजारें भी हैं. इन्हीं में से एक है नैनीताल के मल्लीताल फ्लैट्स में स्थित तिब्बत मार्केट. इसे भोटिया मार्केट भी कहा जाता है. तिब्बती समुदाय द्वारा संचालित इस मार्केट में आपको लेटेस्ट फैशनेबल रेडीमेड कपड़े मिल जाएंगे.
साथ ही यहां आपको यहां कई खाने-पीने की चीजें और प्रसिद्ध सोनम मोमो की दुकान भी मिल जाएगी. साल 1983 में भारत सरकार द्वारा नैनीताल में रह रहे 44 तिब्बती शरणार्थियों को यहां पर दुकानें आवंटित की गई थीं. तब से लेकर आज तक यहां की दुकानों में लेटेस्ट फैशनेबल कपड़े बेचे जा रहे हैं. यह नैनीताल की बेहद प्रसिद्ध बाजार है.
तिब्बतन मार्केट एसोसिएशन के सचिव याशी थुप्तन ने खास बातचीत में बताया कि 13 जून 1983 को नैनीताल में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों की तिब्बतन यूथ कांग्रेस द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर दुकानों की मांग की गई थी.
जिसके बाद भारत सरकार के आदेशानुसार उस समय उत्तर प्रदेश के राज्यपाल चंद्रेश्वर प्रसाद नारायण सिंह द्वारा इस बाजार का लोकार्पण किया गया. उस समय नैनीताल में कुल 44 तिब्बती परिवार रहते थे. इस हिसाब से प्रत्येक परिवार को एक दुकान आवंटित की गई ताकि वो अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.
लेटेस्ट फैशन के लिए जाना-माना मार्केट-
नैनीताल की तिब्बत मार्केट में पहले हाथ से बने हुए ऊनी कपड़े बेचे जाते थे. जिसके बाद लेडीज और जेंट्स रेडीमेड गारमेंट्स बेचने की शुरुआत हुई और आज यह मार्केट लेटेस्ट फैशनेबल कपड़ों के लिए खूब जानी जाती है. याशी बताते हैं कि इस बाजार में लुधियाना, दिल्ली, त्रिपुरा, दिसपुर से लेकर चीन तक का सामान आपको आसानी से मिल जाएगा. नैनीताल आने वाले पर्यटक इस बाजार से खूब शॉपिंग करते हैं. लाजवाब मोमो के लिए मशहूर सोनम मोमो शॉप भी इसी मार्केट में है. यहां का पता बेहद आसान है. मल्लीताल स्थित नयना देवी मंदिर के ठीक सामने यह मार्केट स्थित है.