Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeक्राइमएक बार फिर भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी,...

एक बार फिर भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, समर्थकों के बीच जमकर हुई मारपीट

Uttarakhand: अल्मोड़ा में सल्ट के भाजपा विधायक महेश जीना और उन्हीं की पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा उर्फ हर्ष नेगी के बीच चल रहा मनमुटाव का मामला ख़त्म नहीं हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह ही हर्ष नेगी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराने वाले विधायक महेश सिंह जीना ने मंगलवार की रात उन पर एक और केस दर्ज कराया है। जीना ने नेगी पर मोबाइल पर गालीगलौज, अभद्रता तथा परिवार समेत जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं।

जीना ने थाना भतरौंजखान में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्हें मंगलवार रात करीब 9:23 बजे से 11:11 बजे तक हर्ष नेगी और किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से अंजान नंबर से कई बार कॉल किया गया और सभी परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। उनका आरोप यह है कि हर्ष नेगी उन्हें बार-बार धमकी दे रहा है। गलत तरीके से रिकार्डिंग करने का प्रयास किया जा रहा है।

समर्थकों के बीच हुई झड़प- 

विधायक के अनुसार उन्होंने इस बारे में थानाध्यक्ष भतरौंजखान को रात 11:14 बजे ही जानकारी दे दी थी। विधायक ने आरोपी को जिलाबदर करने की मांग उठाई है। आरोपी हंसा नेगी भाजपा के ही सक्रिय कार्यकर्ता और क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। विधायक की ओर से आरोपी के खिलाफ एक ऐसा ही मुकदमा पिछले सप्ताह भी दर्ज कराया था। जबकि दो दिन पहले ही विधायक और बीडीसी सदस्य के समर्थकों के बीच जमकर भिडंत हुई थी। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष पुलिस के पास गए थे लेकिन पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उनकी तहरीर को जांच के लिए रखा हुआ है।

 हंसा नेगी ने क्या कहा

इस मामले में हंसा नेगी,(क्षेत्र पंचायत सदस्य) में कहा कि “ मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। मैंने विधायक अथवा उनके किसी भी करीबी को फोन नहीं किया। पुलिस को पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उस फोन के स्वामी को तलाशना चाहिए जिस नंबर से फोन आया और वह सिम जिसके नाम पर है उससे पूछा जाना चाहिए कि उसने किस प्रयोजन से तथा किसके कहने पर फोन किया। मुझे बेवजह झूठे मामलों में फंसाकर मानसिक शोषण किया जा रहा है”।

इस मामले को लेकर देवेंद्र पींचा, (एसएसपी अल्मोड़ा) ने कहा कि “कोट- विधायक की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष से भी बात कर मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!