Samrat Mukherjee: टॉलीवुड अभिनेता सम्राट मुखर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपनी कार से मोटरसाइकल को टक्कर मारने का आरोप है। एक्टर को कोलकाला पुलिस ने आज यानी मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अभिनेता को गिरफ्तार किया गया है और अभी उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। हम मामले की जांच कर रहे हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक घटना कोलकाता के बेहाला इलाके हुई थी।
क्या है मामला ?
अभिनेता की कार से लगी टक्कर पर बेहाला के विद्यासागर कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसके बाद उसे तुरंत एम आर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, फिर उसे एसएसकेएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
कैसे हुई जोरदार टक्कर ?
मोटरसाइकिल चालक का कहना है, ‘मैं रात करीब 12:30 बजे घर लौट रहा था। मैंने देखा कि एक कार गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही है। कार ने मुझे टक्कर मार दी और मैं बेहोश हो गया’। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्राट मुखर्जी बेहाला चौरास्ता से टॉलीगंज की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार कंट्रोल से बाहर हो गई और कार मोटरसाइकिल से टकरा गई’।
कहा जा रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी। मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद सम्राट की कार पास के एक घर से जा टकराई, जिससे उसकी चारदीवारी टूट गई। फिलहाल अभिनेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
किन फिल्मों में काम कर चुके हैं सम्राट मुखर्जी
काजोल, रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी और ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के चचेरे भाई सम्राट मुखर्जी ने कई हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग की है। वह ‘राम और श्याम’, ‘भाई भाई’, ‘ज़ंजीर’, ‘सिकंदर सड़क का’ और ‘हम हैं राही कार के’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘तपेश्या’, ‘काका नंबर 1’ और ‘आकाश कुसुम’ जैसे बंगाली टीवी शोज का भी हिस्सा रहे।