Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeक्राइमAssam Gangrape: पुलिस से बचने के लिए गैंगरेप आरोपी कूदा तालाब में,...

Assam Gangrape: पुलिस से बचने के लिए गैंगरेप आरोपी कूदा तालाब में, मौके पर हुई मौत, जानें क्या हैं मामला ? 

Assam Gangrape:असम के नागांव जिले में ट्यूशन से घर लौट रही एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के प्रमुख आरोपी तफज्जुल इस्लाम की क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए ले गई थी। लेकिन आरोपी पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की और उसे रोकने की वार्निंग देते हुए पुलिस ने गोली चलाई जिसके बाद आरोपी तालाब में गिर गया। 

तालाब में डूबने की वजह से हुई मौत-

आपको बता दें कि तालाब में गिरने के कारण तफज्जुल की मौके पर मौत हो गई। मामले की जांच कर रही टीम का कहना है कि आरोपी को पुलिस की गोली नहीं लगी थी। जानकारी के मुताबिक, तफज्जुल की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि तालाब में डूबने की वजह से हुई है। वो पुलिस से बचने के लिए पानी में कूदा और मर गया। आरोपी के घरवालों को खबर दे दी गई हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि मासूम बच्ची के गुनहगारों को कड़ी सजा दी जाएगी। पूरे असम में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की खबर के बाद पूरे असम में प्रदर्शन हुए थे।

क्या अब अदालत की जगह अब पुलिस न्याय करेगी ?

आरोपी की इस तरह से हुई मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस की लापरवाही से आरोपी ने भागने की कोशिश की। क्या पुलिस जानबूझ कर आरोपी को डूबने दिया? सवाल ये है कि क्या वाहवाही लेने के लिए पुलिस से ऐसी चूक हुई और सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या अब अदालत की जगह अब पुलिस ऐसे न्याय करेगी?

जानें क्या था पूरा मामला ?

पूरा मामला यह है कि 15 साल की नाबालिक छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी। कुछ लोगों ने उसे अगवा किया और सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी के साथ गैंगरेप किया। जानकर आप तब हैरान हो जाएंगे जब आरोपी ने पीड़िता का रेप कर एक कब्रिस्तान के पास छोड़ दिया। जैसे तैसे उस छात्रा ने अपनी आप बीती बताई और उसके बाद ही हैवानों को फांसी देने की मांग हो रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!