Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeक्राइमCRIME NEWS: पोर्न वीडियो दिखाकर करता था बच्चियों का शोषण, जिन्न बुलाकर...

CRIME NEWS: पोर्न वीडियो दिखाकर करता था बच्चियों का शोषण, जिन्न बुलाकर मारने की देता था धमकी

CRIME NEWS: देश में शारीरिक शोषण का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। जिसके कारण माता-पिता की चिंता अपने बच्चों के प्रति बढ़ती जा रही हैं। एक ऐसा ही मामला रुद्रपुर में अवैध मदरसे से आ रही हैं जहां पर एक मौलवी ने पांच बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर उनका शारीरिक शोषण किया हैं । पांचों बच्चियों ने बयान में मौलवी की घिनौनी करतूत को उजागर किया है। SSP ने बताया कि मौलवी ने उर्दू पढ़ाने के बहाने इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत की है। 

AC कमरे में बुलाता था बच्चियों को- 

जानकारी के लिए बता दें कि मदरसे का मौलवी बड़े लड़कों से बेहद सख्ती से पेश आता था। बड़े लड़के-लड़कियों को जल्दी घर भेज देता था। इसके बाद वह मस्जिद में बने AC के कमरे में एक-एक कर बच्चियों को बुलाता था। बच्चियों को मोबाइल पर पोर्न वीडियो दिखाकर उनका शरीरिक शोषण करता था। 

मस्जिद में बनाया अवैध मदरसा-

एसएसपी ने बताया कि मौलवी इससे पहले शाहबाद रामपुर में किसी मस्जिद में था। दो महीने पहले ही वह मलसी स्थित मस्जिद में आया था। अपनी घिनौनी हरकतों को पूरा करने के लिए उसने मस्जिद में भी एक अवैध मदरसा बनाया और डेढ़ महीने से वहां पढ़ाने के नाम पर छह से आठ साल की बच्चियों का शारीरिक शोषण कर रहा था। बताया कि पीड़ित बच्चियां स्कूलों में पढ़ती हैं और छुट्टी होने के बाद उर्दू पढ़ने मौलवी के पास जाती थीं। इसे लेकर मौलवी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

बच्चियों को देता था धमकी- 

बता दें कि मौलवी बच्चियों को एक दम से डराकर रखता था ताकि उसकी करतूत उजागर न हो सके। वह बच्चियों को धमकी देता था कि अगर किसी ने भी इसके बारें में अपने घर वालों को बताएगा तो वह जिन्न बुलाकर उसके माता-पिता को जान से मार डालेगा। मौलवी के इस धमकियों से बच्चियां डरी हुई रहती थीं। एसएसपी ने बताया कि मामले में बाल कल्याण समिति को पत्र लिखकर बच्चियों और परिजनों की काउंसलिंग करने के लिए कहा गया है। 

मामले को लेकर विधायक शिव अरोरा ने क्या कहा ?

गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में भी अवैध मदरसे में बच्चियों के शोषण का मुद्दा चर्चा में था। सत्र में विपक्ष के विधायकों ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के बारे में बातचीत भी की थी। इस पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर के मलसी गांव में मदरसे में मौलवी की ओर से बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर यौन उत्पीड़न का मामला आया है। मौलवी बच्चियों को डरा धमकाकर यह गंदा काम करता था।

उत्तराखंड में अवैध मदरसों का संचालन, उसमें यौन उत्पीड़न जैसे मामले आए दिन आ रहे हैं। इनको कौन संरक्षण दे रहा है। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। क्या इस विषय पर चर्चा से उनका मुस्लिम वोट बैंक खतरे में आ जाएगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!