Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeक्राइमCRIME NEWS: रिश्ते की ममेरी बहन से किया था निकाह, गूगल में...

CRIME NEWS: रिश्ते की ममेरी बहन से किया था निकाह, गूगल में सर्च कर की दर्दनाक हत्या 

CRIME NEWS: देश में लगातार बढ़ते क्राइम के मामले लोगों के डर को और बढ़ाते जा रहा है। हर जगह कही ना कही हत्या, रेप, चोरी इत्यादि की खबरे सामने आती रहती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक ने अपने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी हत्या करने से पहले उसने पूरी प्लानिंग बना के रखी थी की कैसे और किस दिन मर्डर करना है। चलिए जानते है

बदायूं के उझानी में अपनी पत्नी निदा की हत्या करने का आरोपी सरताज काफी समय से योजना बना रहा था। हत्या कैसे की जाए, इसके लिए युवक ने गूगल में सर्च कर तरीके ढूंढ रहा था। गला दबाकर हत्या करना उसे आसान लगा। इसके लिए उसने दिल्ली से ग्लब्स व चाकू खरीदा।

CRIME NEWS: पूछताछ पर सरताज ने पुलिस को क्या बताया ? 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ पर सरताज ने पुलिस को बताया कि निदा ने उसे बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी थी। धमकी देती थी कि वह उसे व उसके परिवार वालों को जेल भिजवा देगी। उसके लिए बेहद गंदे शब्द प्रयोग करती थी। जबकि शादी के बाद तीन साल वह मायके में रही। उसके साथ महज पिछले एक साल से वह दिल्ली में रघुवीरनगर में रह रही थी। इतना ही नहीं उसके परिवार वाले भी उसे अपमानित करते थे।

CRIME NEWS: गूगल पर सर्च कर रहा था कि गला दबाकर कैसे की जाती हत्या

तानों व रोजाना के लड़ाई झगड़ों से तंग आकर सरताज ने निदा की हत्या करने की ठान ली। इसके लिए उसने गूगल पर हत्या करने के तरीके ढूंढकर देखता था। वह पिछले कई दिनों से सर्च कर रहा था कि गला दबाकर हत्या कैसे की जाती है। तब उसे हाथाें से गला दबाकर मारने व चाकू से गला रेत कर मारने, दोनों तरीके पता चल गए। इसके बाद सरताज ने दिल्ली से ग्लब्स व स्टील का चाकू खरीदा।

CRIME NEWS: चाकू से गला रेतकर उतारा मौत के घाट 

सरताज ने निदा को बताया कि उसके मायके कासगंज में एक वैध इलाज करते हैं। पहले बदायूं अपने घर जाएगा, इसके बाद दोनों कासगंज चलेंगे। इस पर निदा यहां आने को तैयार हो गई और दोनों एक दम सुबह में  उझानी पहुंच गए। आने के बाद सरताज ने पहले निदा का कस कर गला दबाया। लेकिन वह बेहोश हो गई और उसकी सांसें चल रही थीं। फिर सरताज ने  इस पर चाकू से दो बार उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। लूट की घटना सही लगे इसके लिए उसने गुन्नौर के पास निदा के पर्स से मोबाइल निकालकर स्वीच ऑफ कर बस में ही छोड़ दिया।

CRIME NEWS: पिता की इकलौती बेटी थी निदा

जानकारी के लिए बता दें कि निदा रिश्ते में सरताज की ममेरी बहन थी। सरताज की मां नगमा की पहल पर ही निदा के साथ चार साल पहले उसका निकाह हुआ था। निदा कासगंज के बुधारी कलां गांव की रहने वाली थी। वह अपने पिता की इकलौती बेटी थी। सरताज व निदा के बीच दहेज को लेकर भी मनमुटाव था। सरताज निदा से दहेज की मांग करता था।

इसी लड़ाई झगड़ें के कारण तीन साल निदा अपने मायके में रही। दोनों परिवार के बीच पुराना रिश्ता होने की वजह से निदा के पिता शफीक आलम ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज नहीं कराया। निदा के चचेरे भाई लईक अहमद ने बताया कि 23 दिन पहले ही सरताज बुधारी कलां से निदा को अपने साथ दिल्ली बुलाकर ले गया था। तीन साल से निदा मायके में ही रह रही थी।

CRIME NEWS: निदा ने सरताज के बाल पकड़कर खुद को छुड़ाने की कोशिश 

फॉरेंसिक जांच के लिए मौके पर पहुंची टीम ने मुआयना कर नमूने लेने शुरू किए तो निदा की मुट्ठी में बाल नजर आए। वह किसी और के नहीं बल्कि सरताज के थे। गला दबाते समय निदा ने भी बचाव किया और सरताज के बाल पकड़कर खुद को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान सरताज के बाल निदा की मुट्ठी में आ गए।

CRIME NEWS: सरताज ने लूट व हत्या का  किया नाटक

निदा की हत्या के बाद सरताज ने लूट व हत्या का नाटक किया। बताया कि बचाने के प्रयास में उसके भी हाथ में चाकू लग गए। पुलिस ने जब देखा तो पता चला कि बाएं हाथ की हथेली पर चाकू के घाव है। जबकि दाहिने हाथ की हथेली पर एक भी घाव नहीं है। जबकि बचाव में सबसे पहले सीधे हाथ को आगे किया जाता।

पुलिस उसे घटना स्थल पर ले गई। सीन रीक्रिएट किया तो सरताज बचाव में दाहिने हाथ का इस्तेमाल करता हुआ मिला। इसके बाद सरताज पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे सका और अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।

READ MORE: Nabanna Abhiyan: कोलकाता में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, TMC ने लगाया आरोप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!