Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeक्राइमRG Kar Medical College: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की बढ़ी मुश्किलें, CBI...

RG Kar Medical College: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की बढ़ी मुश्किलें, CBI के बाद ED ने मारा छापा 

RG Kar Medical College: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह छापामारी की। यह छापामारी वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में की गई है, और ईडी की कार्रवाई फिलहाल जारी है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि संदीप घोष इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं और उन्हें मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में तीन अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, ईडी ने अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है।

RG Kar Medical College: घोष पर वित्तीय अनियमितताओं के लगे गंभीर आरोप

ईडी ने कोलकाता के बेलेघाटा स्थित संदीप घोष के आवास पर छापेमारी की। इसके साथ ही ईडी की टीम ने दो अन्य लोगों के हावड़ा स्थित आवास पर भी छापा मारा। नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था। इस मामले की शुरुआती जांच कोलकाता पुलिस ने की थी, लेकिन बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। इसी बीच, मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे, जिसके चलते उन पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह कार्रवाई की गई।

RG Kar Medical College: औपचारिक रूप से दर्ज किया गया केस

16 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने महिला डॉक्टर की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। हालांकि, अगले ही दिन, हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया। महिला डॉक्टर की हत्या के 26वें दिन, वित्तीय कदाचार के मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने 24 अगस्त को इस मामले में औपचारिक रूप से केस दर्ज किया था।

RG Kar Medical College: संदीप घोष पर लगे कई संगीन आरोप

आरजी कर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके पूर्व प्रिंसिपल पर वित्तीय कदाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की अपील की थी। सीबीआई ने इस संबंध में संदीप घोष के अलावा सुरक्षा गार्ड अफसर अली, बिप्लब सिंह और सुमन हाजरा को भी गिरफ्तार किया है। संदीप घोष पर टेंडरों में पक्षपात, मेडिकल ऑर्गेनिक कचरे की अवैध बिक्री और पैसे लेकर मेडिकल छात्रों को उत्तीर्ण कराने के आरोप हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!