Kalindi Express: देश में लगातार रेल दुर्घटना के ममाले सामने आते रहते हैं। कभी ट्रेन पटरी पर से उतरने की तो कभी ट्रेन को लेकर रची जाती है बड़ी साजिश। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से आ रही है। जहां पर देर रात कालिंदी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने के लिए बड़ी साजिश की गई थी। ये षडयंत्र जिसने भी किया था उसका इरादा बिल्कुल भी नेक नहीं था। बता दें कि साजिशकर्ताओं ने बर्राजपुर स्टेशन के आगे ट्रैक पर ऐसी वस्तुए बिछा दी जिससे एक पल में बड़ा दुर्घटना हो सकता था।
Kalindi Express: गिट्टी हटाकर रखा गया सिलेंडर
आपको जानकर हैरानी होगी कि, बर्राजपुर स्टेशन के आगे ट्रैपर बिछी गिट्टी को हटाकर उसके जगह सिलेंडर गाड़ दिया गया था। इसके अलावा पास में पेट्रोल बम व बारूद भी रख दिया ताकि धमाके की चपेट में कई बोगियां आ जाएं और व्यापक पैमाने पर जनहानि हो। इस साजिश के पीछे जांच एजेंसियों को isis के खुरासान माड्यूल का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। NIA की पांच सदस्यीय टीम व एटीएस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Kalindi Express: मामला अब गंभीर होता जा रहा
कानपुर में रविवार रात को कालिंदी एक्सप्रेस के सामने एलपीजी सिलेंडर मिलने का मामला अब गंभीर होता जा रहा है। इस घटना को लेकर अलग-अलग धारणाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह राजनीतिक साजिश है, जबकि अन्य सभी इसे देशभर में हो रही घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं, और इसके पीछे किसी विशेष समुदाय का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।
इन अटकलों के बीच, मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस फोर्स (RPF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), और एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) को जांच में शामिल किया गया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर कैसे पहुंचा और क्या पेट्रोल और अन्य सामग्री किसी साजिश का हिस्सा थी।
Kalindi Express: पायलट समझदारी दिखते हुए ट्रेन में लगा दिया इमरजेंसी ब्रेक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कानपुर के पास अनवरगंज और कांसगंज रेलवे रूट पर रविवार की रात बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से कालिंदी एक्सप्रेस करीब ढाई किलोमीटर आगे चली थी कि अचानक ट्रेन से कुछ टकरा गया और जोरदार विस्फोट होने की आवाज आई । जब तक लोको पायलट को कुछ समझ नहीं आया वह समझदारी दिखते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जब ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने ट्रैक पर जाकर चेक किया तो पता चला कि ट्रेन से एक गैस सिलेंडर टकराया है। रेलवे ट्रैक पर आगे निरीक्षण किया गया तो पता चला कि कुछ ही दूरी पर माचिस और पेट्रोल से भरी बोतल भी रखी हुई है।
Kalindi Express: आतंकी साजिश की जताई जा रही आशंका
कालिंदी एक्सप्रेस के सामने एलपीजी सिलेंडर मिलने की घटना के बाद ट्रेन करीब 22 मिनट तक मौके पर रुकी रही, फिर जांच के बाद आगे बढ़ाई गई। इस मामले में आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते रेलवे के अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और मामले की गहन जांच शुरू की गई। घटना के कुछ दिनों पहले ही सबरमती एक्सप्रेस का हादसा हुआ था, जिसमें ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इस संदर्भ में रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में आईबी और एटीएस को भी शामिल किया गया है।
Kalindi Express: रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कानपुर के डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है कि रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर कैसे आया, माचिस, पेट्रोल कौन लाया और मिठाई का रैपर वहां तक कैसे पहुंचा । इन सभी मामलो को लेकर रेलवे पुलिस जाँच-पड़ताल कर रही है ।
सूत्रों के मुताबिक,जांच में केंद्रीय एजेंसी आईबी और एटीएस को भी शामिल किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास आने-जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।
Kalindi Express: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शेयर किया पोस्ट
पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके कहा है कि महीने में यह दूसरी बार है कानपुर में इस तरह की साजिश सामने आई है, उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में इस तरह की साजिश की जा रही हैं । रेलवे के खिलाफ चल रही साजिश पूरे देश में एक प्रयोग के तौर पर हो रही हैं । इस तरह के प्रयोग के पीछे जो लोग हैं उनके पीछे एक ही समुदाय के लोग हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं महज संयोग नहीं है ।
Kalindi Express: कहीं राजनीतिक साजिश तो नहीं ?
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कानपुर ट्रेन वाली घटना किसी बड़ी आतंकी साजिश की ओर इशारा कर रही है। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश भी बताया । उन्होंने कहा है कि इस मामले में हर पहलू पर खुलासा जरूर होना चाहिए। राकेश त्रिपाठी ने ये भी कहा कि लगातार ट्रेनों को डिरेल करने की साजिशें की जा रही हैं । मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दरिंदों को जेल पहुंचाना जरूरी है ।