Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप और हत्या का मामला दिन प्रतिदिन अपनी राह बदलते हुए नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर रोज नई प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। संजय राय इस घटना का सबसे मेन किरदार है। इस आरोपी के मुहं से सुच्चाई उगलवाने के लिए CBI ने बहुत से टेस्ट किए फिर भी इस मामले को लेकर कोई भी परिणाम सामने नहीं आया। लेकिन कोर्ट की तरफ से एक और टेस्ट की अमुमति मिल गई है चलिए जानते हैं।
Kolkata Rape-Murder Case: नार्को टेस्ट कराने की मिली अनुमति
CBI आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या मामले में आरोपी संजय राय का नार्को टेस्ट कराएगी। इसको लेकर कोर्ट ने CBI को मंजूरी दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए CBI को बहुत मेहनत करनी पड़ी जिसके लिए CBI ने पहले ही सियालदह कोर्ट में आवेदन किया था। जिसके बाद अदालत ने आज संजय राय के नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है।
Kolkata Rape-Murder Case: क्यों टेस्ट कराना चाहती है CBI ?
बता दें कि इस टेस्ट के जरिए CBI यह देखना चाहती है कि क्या नार्को और पॉलीग्राफ में आरोपी ने जो कहा उसमें को मेल है की नहीं या अधिकारी इस घटना में संजय की संलिप्तता के बारे में आश्वस्त होना चाहते हैं। एम्स और विशेषज्ञों की राय आने के बाद ही इसका विश्लेषण किया जायेगा।
Kolkata Rape-Murder Case: क्या होता है नार्को टेस्ट ?
आपको बता दें कि नार्को टेस्ट इस प्रकार का प्ररिक्षण होता है जिसमे किसी व्यक्ति को कुछ दवाएं दी जाती हैं, जिसके बाद व्यक्ति को आंशिक रूप से अचेत अवस्था में चला जाता है। इसके बाद व्यक्ति से छिपी हुई जानकारी निकलवाने की कोशिश की जाती है। यह प्रक्रिया उन लोगों पर आजमाई जाती है, जो नियमित पूछताछ के दौरान सहयोग करने के इच्छुक नहीं होते है। जटिल मामलों को सुलझाने और महत्वपूर्ण सुरागों को उजागर करने के लिए नार्कोएनालिसिस टेस्ट किया जाता है।
Kolkata Rape-Murder Case: पीड़िता के शरीर पर काटने के निशान का जिक्र
इस मामले में, सीबीआई ने संजय रॉय के दांतों के निशान के नमूने एकत्र किए थे। अधिकारियों ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर काटने के निशान का जिक्र किया गया था। जांचकर्ताओं ने आरोपी के दांतों के निशान का मिलान पीड़िता के शरीर पर पाए गए निशानों से करने की कोशिश की, जिससे संभावित सबूतों की पुष्टि हो सके और आरोपी को दोषी ठहराने में मदद मिल सके।