Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeखेल Paris Olympic 2024: पुरुष ने महिला बनकर ओलंपिक में लिया भाग, कौन...

 Paris Olympic 2024: पुरुष ने महिला बनकर ओलंपिक में लिया भाग, कौन है विवादित बॉक्सर इमान खेलीफ?

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है। इस बार का ओलंपिक कई कारणों से चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि एक और मामला सामने आ चूका है जो की अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ के जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट से जुड़ा हुआ है। चलिए जानते है क्यों यह मामला चर्चा में बना हुआ है और ये  जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्या होता है।

पेरिस ओलंपिक 2024

इस बार ओलंपिक खेलों का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ है वहीं दुनियाभर के खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया है। ओलंपिक के शुभारंभ के साथ ही अलग-अलग कारणों इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 चर्चा में बना हुआ है।अब ताजा मामला अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ के जेंडर से जुड़ा हुआ है। बता दें कि 25 साल की बॉक्सर इमान खेलीफ महिलाओं की वेल्टरवेट इवेंट में हिस्सा ले रही हैं। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में खेलीफ का मुकाबला इटली की एंजेला कैरिनी से हुआ। लेकिन कैरिनी ने 46 सेकेंड में ही मैच को छोड़ने का फैसला कर लिया था, दरअसल खेलीफ के तेज मुक्का के कारण कैरिनी ने मैच को छोड़ने का फैसला किया। लेकिन अब सारा विवाद खेल का नहीं बल्कि इमान खेलीफ के जेंडर को लेकर हो रहा है ।

जानें क्या है जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट-

 सूत्रों के मुताबिक 2023 महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार खेलीफ के लिंग को लेकर बहुत  बड़ा विवाद हुआ था। उस वक्त नई दिल्ली में आयोजित इस चैंपियनशिप में आईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने खेलीफ को भाग लेने से रोक दिया था। क्रेमलेव ने इसको लेकर कहा था कि डीएनए टेस्ट के आधार पर हमने ऐसे कई एथलीटों की पहचान की है, जिन्होंने खुद को महिला बताकर अपने विपक्षी को धोखा देने की कोशिश की है। टेस्ट के रिजल्ट के मुताबिक यह साबित हो गया है कि उनके पास XY क्रोमोसोम यानी पुरुष क्रोमोसोम है।

क्या है जेंडर एलिजिबिलिटी –

जानकारी के लिए बता दें  कि जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट के से लिंग  यानि जेंडर की पहचान की जाती है। इस टेस्ट को करवाने के लिए  सरकारी परमिशन की जरूरत होती है, इसके बाद ही आप ये टेस्टकरवा सकते है।  इस टेस्ट के जरिए पता चल जाता है कि सामने वाले व्यक्ति के अंदर कौन सा क्रोमोसोम है। अगर जांच में XY क्रोमोसोम आता है यानी वह पुरुष है। जबकि XX क्रोमोसोम आने पर माना जाता है कि वह महिला है।

 इमान खेलीफ हैं कौन ?

ओलंपिक में भाग लेने वाली 25 वर्षीय खेलीफ अल्जीरिया के टियारेट शहर से आती हैं साथ ही यह अभी यूनिसेफ की ब्रांड एंबेसडर भी हैं लेकिन उनके पिता का ऐसा मानना है कि लड़कियों के लिए मुक्केबाजी सही नहीं है , लेकिन खेलीफ दुनिया के सबसे बड़े मंच पर गोल्ड मेडल जीतकर नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहती थीं। खेलीफ ने अपने मुक्केबाजी करियर की शुरुआत 2018 विश्व चैंपियनशिप से की थी, जहां वे 17वें स्थान पर थी। वहीं 2021 टोक्यो ओलिंपिक में खेलीफ क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड की केली हैरिंगटन से हार गई थीं। इसके अलावा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में खेलीफ को एमी ब्रॉडहर्स्ट से हारकर दूसरा स्थान मिला था। लेकिन 2022 में खेलीफ ने अफ्रीकी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!