Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

HomeखेलParis Olympics: अमन सहरावत ने एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को दी जबरदस्त मात,...

Paris Olympics: अमन सहरावत ने एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को दी जबरदस्त मात, भारत को मिला छठा पदक…

Paris Olympics: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को कांस्य पदक दिलाया। 21 वर्षीय अमन ने कांस्य के लिए खेले गए मुकाबले में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 के अंतर से हराया है।अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज़ को पटखनी देते हुए भारत के लिए छठा पदक जीत लिया है। 

भारत ने हासिल किए कुल 6 पदक-

अमन भले ही गुरुवार को पदक पक्का करने से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और देश को पेरिस खेलों में छठा पदक दिला दिया। वहीं पदक की बात करें तो भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक पांच कांस्य और एक रजत सहित कुल मिलाकर छह पदक हासिल किए है।

तीन-तीन मिनट के दो राउंड के तहत अमन सहरावत ने पहली बाउट 6-3 से अपने नाम की तो, दूसरी बाउट पर भी उन्होंने बिना किसी परेशानी के 7-2 से कब्जा कर लिया और इसी के साथ ही पेरिस में भारत के पदकों की संख्या अभी तक कुल मिलाकर छह हो गई है।

CAS ने जारी किया बयान-

इस बीच, पेरिस ओलंपिक को लेकर सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि 2024 महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद, भारतीय पहलवान विनेश फोगट को रजत पदक से सम्मानित करने की अपील के संबंध में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने एक नया बयान जारी किया है। CAS ने कहा कि मामला माननीय को भेजा दिया गया है। एकमात्र मध्यस्थ के रूप में बैठे डॉ एनाबेले बेनेट एसी SC (एयूएस) ने कहा कि निर्णय ग्रीष्मकालीन खेलों की समाप्ति से पहले हो जाएगा।

शुरुआत से ही आगे रहे अमन सहरावत –

इस प्रतियोगिता में अमन पहले ही राउंड में 6-3 से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड अमन ने इस बढ़त को और भी ज्यादा आगे बढ़ाया और क्रूज को अपने सामने कोई भी मौका नहीं दिया। इस तरह अमन सहरावत ने जीत हासिल की। अमन पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे। हालांकि, उन्होंने कुश्ती में पदकों के सिलसिले को बरकरार रखा। भारत 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीत रहा है। 2008 में सुशील कुमार ने कांस्य, 2012 में सुशील ने रजत और योगेश्वर दत्त ने कांस्य, 2016 में साक्षी मलिक ने कांस्य, 2020 टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता था। अमन का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है। अमन ने इस तरह ओलंपिक में कुश्ती में भारत का पदक का खाता खोला। विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद निराशा में डूबे भारत को उन्होंने एक बार फिर खुशियां दी हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!