Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

HomeखेलWomen's T20 World Cup की मेजबानी को भारत ने क्यों किया...

Women’s T20 World Cup की मेजबानी को भारत ने क्यों किया इनकार? शाह ने दिया इसे लेकर जवाब

Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश में चल रहें राजनीतिक दाव -पेंच का असर कहीं न कहीं क्रिकेट पर भी पड़ रहा है। आपको बता दें कि शेड्यूल के अनुसार महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में किया जाना है, लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्‍क में इन दिनों बबाल मचा हुआ है। बांग्‍लादेश में राजनीतिक अशांति के चलते प्‍लेयर्स की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बन गया है। ऐसे में टूर्नामेंट के बैकअप वेन्‍यू पर विचार किया जा रहा है।

देश में चल रहे अशांति के कारण वर्ल्ड कप को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसे में एक खबर सामने आई थी कि इस वर्ल्ड कप आयोजन अब बांग्लादेश के जगह भारत में किया जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इस मुद्दे को लेकर बयान दे दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संघर्ष के कारण आयोजन स्थल में बदलाव होने की स्थिति में भारत ICC WOMEN T-20 विश्व कप 2024 की मेजबानी नहीं करेगा।

जय शाह ने क्यों किया इनकार? 

BCCI सचिव जय शाह ने TOI से बातचीत में कहा, “उन्होंने बीसीसीआई से पूछा था कि क्या हम इस कार्यक्रम की मेजबानी कर सकते हैं, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। हम अभी भी मानसून सीजन में होंगे और अगले साल हम विमंस वनडे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। मैं यह इम्‍प्रेशन नहीं देना चाहता कि मैं लगातार विश्व कप की मेजबानी करना चाहता हूं।”

शाह ने बताया कि बेंगलुरु में नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जल्‍द ही तैयार होने वाली है। यह देश के ओलंपिक एथलीटों के लिए भी उपलब्ध होगी। पिंक बॉल टेस्‍ट को लेकर उन्‍होंने कहा कि इसका कोई प्रावधान नहीं है।

इस मामले में थोड़ा इमोशनल हूं”- जय शाह

उन्होंने कहा, “भारत में पिंक-बॉल टेस्ट 2 दिनों के भीतर खत्म हो जाते हैं। ऐसे में दर्शकों का पैसा बर्बाद होता है। ब्रॉडकास्‍टर का भी नुकसान होता है। हमें लोगों की भावनाओं का भी ध्‍यान रखना है। एक फैन के रूप में आप एक क्रिकेट मैच में जाते हैं और पांच दिनों के लिए टिकट खरीदते हैं, लेकिन गेम दो-तीन दिन में खत्‍म हो जाता है। कोई रिफंड नहीं होता इसलिए मैं इस मामले में थोड़ा इमोशनल हूं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!