IND U19 vs AUS U19: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच BCCI ने एक बड़ी घोषणा करते हुए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान किया, जो ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और चार दिवसीय मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए घोषित टीम में भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी मौका दिया गया है। हाल ही में भारत की मेंस सीनियर टीम ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
IND U19 vs AUS U19: टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा ?
आपको बता दें कि BCCI ने इसके अलावा शेड्यूल का भी ऐलान किया है। भारत दौरे पर आ रही अंडर 19 ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे पहले भारत के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। वहीं चार दिवसीय टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 03 अक्टूबर से खेला जाएगा। जहां दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए 15-15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया गया है। वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद अमान और चार दिवसीय टेस्ट के लिए सोहम पटवर्धन को कप्तान बनाया गया है।
IND U19 vs AUS U19: वनडे सीरीज और चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम
वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान
चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान
IND U19 vs AUS U19: क्या है शेड्यूल ?
- पहला वनडे – 21 सितंबर 2024
- दूसरा वनडे – 23 सितंबर 2024
- तीसरा वनडे – 26 सितंबर 2024
- पहला चार दिवसीय मैच – 03 अक्टूबर 2024
- दूसरा चार दिवसीय मैच – 07 अक्टूबर 2024