Bajrang Punia News: हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें यह धमकी विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिए दी गई है, जिसमें बहुत सी बातें कही गई है, बता दें कि इस धमकी में इसे आखिरी चेतावनी के रूप में बताया गया है। इस घटना के बाद बजरंग पूनिया ने हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bajrang Punia News: विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर आया मैसेज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार को ही कांग्रेस का दामन थाम लिया है, और इसी दिन उन्हें किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन भी बनाया गया है। तुरंत इसके दो दिन बाद ही पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने के धमकी मिली है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग को विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें लिखा गया, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा । ये हमारा आखिरी संदेश ।”
Bajrang Punia News: विनेश फोगाट ने क्या कहा ?
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश रहेगी। कांग्रेस ने हमारे आंसुओं को समझा। बुरे टाइम में पता चलता है कि आपका कौन है। ये देश के लोगों की सेवा का मौका है। नई पारी की शुरूआत मेरे लिए गर्व की बात है। उन्हें जुलाना से टिकट दिया गया है। वहीं बजरंग को ऑल इंडिया कांग्रेस किसान का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है।
वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि कांग्रेस और देश को मजूबत करेंगे। भाजपा हमारे साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस में आने पर आलोचना हो रही है। विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले रेलवे से इस्तीफा दे दिया।
यह एक अहम जानकारी है कि कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को विधानसभा का टिकट नहीं दिया है, जबकि विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। टिकट न मिलने के सवाल पर बजरंग पूनिया ने कहा था कि सिर्फ चुनाव लड़ना ही राजनीति नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि इसे लेकर हम दोनों की बात पहले ही हो चुकी थी कि हम दोनों में से एक चुनाव लड़ेगा । विनेश फोगाट लड़ रही है और मैं उनका इस चुनाव में पूर्ण रूप से समर्थन कर रहा हूं ।