Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeटेक्नोलॉजीNOKIA G42 5G: सबकी 'खटिया खड़ी करने' आ रहा है यह स्मार्टफोन,...

NOKIA G42 5G: सबकी ‘खटिया खड़ी करने’ आ रहा है यह स्मार्टफोन, ये रही इसकी कीमत

NOKIA G42 5G: यदि आप भी NOKIA कंपनी के फोन पसंद करते हैं तो NOKIA ने मात्र ₹9,999 रुपए में एक शानदार फोन लॉन्च किया है फोन में आपको बहुत से शानदार features देखने को मिलेंगे इसमें आपको 5000 इमेज की बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल रहा है जो कि इस processor range में काफी शानदार है।

यदि आप भी नया फोन कम बजट में लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है क्योंकि इसमें आपको 3 इयर्स सिक्योरिटी अपडेट का भी वादा किया गया है और इसके अलावा भी कई ढेर सारे फीचर्स इसमें मौजूद है तो इसलिए जानते इस फोन की क्या एडवांस फीचर्स है और क्या डिसएडवांस हैं जिससे आपको पता चल जाएगा फोन आपके लिए बेहतर है या नहीं।

NOKIA G42 5G: कैसा है इसका display ?

NOKIA G42 5G फोन में आपको शानदार 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो की एक शानदार performance और स्क्रीन प्रदान करती है 1 बजट फोन के अनुसार इसमें आपको शानदार कैमरा और बिल्ड क्वालिटी भी नजर आएगी इसमें आपको स्टोरेज का भी बहुत ही शानदार वेरिएंट दिया गया है।

इसके अलावा बात की जाए तो इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि पावरफुल है और 1 बजट फोन के अनुसार काफी बेहतरीन भी है इतने कम बजट में यह प्रक्रिया आपको बहुत कम फोन में देखने को मिलेगा।

इसके अलावा इसमें triple camera setup और फ्रंट में single camera setup दिया गया है पावर बैटरी और एक fast type C के साथ फास्ट चार्जर भी आता है इसके अलावा भी इसमें कई सारे फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

NOKIA G42 5G: कैसा है इस फोन का Advance Features ? 

NOKIA की शानदार फोन की एडवांस की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत से एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के संबंधी देखने को मिलेंगे यह advantage यूजर के लिए काफी बेहतर है इन एडवांटेज को हम पॉइंट्स के रूप में देखेंगे की समझने में आसानी हो।

• Camera: इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेथ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का micro camera दिया गया है, front camera की बात करें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट प्राइमरी कैमरा मिलेगा ।

• Battery: इस फोन में आपको 5000 इमेज की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ में आपको 20 वाट का fast wire charger देखने को मिलेगा जोगी काफी जल्दी इस फोन को चार्ज कर देता है।

• Security: अगर इस फोन की सिक्योरिटी की बात की जाए तो इस फोन में आपको 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट दी जाएगी।

• Durable: यह फोन काफी durable है फोन जल्दी गर्म नहीं होता है और इसमें performance काफी बेहतरीन है।

• Operating System: इसका operating system काफी शानदार और क्लीन है जिससे कि कोई और फोन उपयोग करने में काफी पसंद आएगा इसका प्रोसेसर इसे काफी स्मूद और फास्ट बनता है।

Nokia G42 5G के भारत में दाम और उपलब्‍धता- 

Nokia G42 5G के भारत में दाम 11,499 रुपये के लगभग हैं। यह फोन सो पर्पल (So Purple) और सो ग्रे (So Grey) कलर्स में लाया गया है। 

NOKIA G42 5G: Conclusion-

NOKIA फोन के बहुत सारे features हैं जो एक बजट फोन के अनुसार उसे एडवांस है और कुछ स्क्रीन से संबंधित कमियां भी हैं जिनकी बात हमने देखी है यदि आप इन कमियों को नजर अंदाज करते हैं और आप सिर्फ एक performance वाला फोन चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए best हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!