Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeटेक्नोलॉजीAI की नई तकनीक कहीं आपको तो नहीं बना रही बेवकूफ, किस...

AI की नई तकनीक कहीं आपको तो नहीं बना रही बेवकूफ, किस तरीके से पहचाने…

AI Voice Cloning Fraud Alert: आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल काफी तेज़ी से बढ़ रहा है  खासकर एआई की वॉयस क्लोनिंग टेक्नोलॉजी में भी बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। जिसके कारण साइबर अपराधो के आकड़ो में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसा बहुत जगह आपने देखा होगा या सुना होगा कि दोस्तों या रिश्तेदारों की आवाज निकालकर किसी की भी निजी जानकारी हसिल कर उसके साथ धोखाधड़ी हो जाती है। ऐसे में आप इस तरीकों का प्रयोग कर इस तरह के धोखाधड़ी करने वालों से आसानी से बच सकते हैं।

हैकर्स के मामले में वृद्धि-

इन दिनों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके आवाज बदलकर किए जाने वाले कई फ्रॉड के मामले सामने आ रहें हैं। साइबर अपराधी लोगों को उनके परिजनों या जानने वालों की आवाज में कॉल करके पैसे मांगते हैं और फिर उनके अकाउंट को पूरी तरह से खाली कर देते हैं। देश जब से टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा है तब से हैकर्स के भी मामले भी बढ़ने लगे है। देखा जाए जब से ChatGPT जैसे जेनरेटिव एआई टूल्स लोकप्रिय हुए हैं, हैकर्स को भी साइबर फ्रॉड के लिए नया हथियार मिल गया है। AI द्वारा आवाज इस तरह से बदल दिया जाता है जिससे आपको थोडा भी पता नहीं चलेगा की ये आवाज़ किसी दूसरें की है।

आपके कोई ना पहचान वाला आपको बिना किसी वजह के बार-बार कॉल करें या फिर बिना किसी समय पर बार-बार फोन करें और अजीब व्यवहार में बात करें तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि हो सकता है कोई AI से आवाज बदलकर आपको फोन कर रहा हो और इमरजेंसी में पैसे देने की बात कहे। या फिर आप पर जल्द ही कोई निर्णय लेने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करें और वो कहेंगे कि आपके कोई दोस्त या रिश्तेदार मुसीबत में हैं और तुरंत पैसे की जरूरत है। 

बोलचाल में दिखेगा अंतर 

धीरे धीरे AI वॉयस क्लोनिंग तकनीक काफी आगे बढ़ गई है। ऐसे में बातचीत के दौरान अगर कॉल करने वाला बिना किसी वजह के रुक रहा है या फिर आपको उसकी आवाज रोबोट जैसी लग रही तो इस पर आपको ध्यान देने की जरूरत है। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप किसी वास्तविक व्यक्ति से बात नहीं कर रहे हैं।

निजी जानकारी देने से बचें

अगर कोई भी व्यक्ति कभी भी आपकी निजी जानकारी जैसे- आपका आधार नंबर, बैंक खाता नंबर मांगे तो आपको कोई भी जानकारी देने की जरुर नहीं है, बता दें कि जब भी कोई व्यक्ति अगर फोन पर आपसे ऐसी जानकारी मांगता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। 

AI क्लोनिंग से कैसे बचें?

AI वॉयस क्लोनिंग से बचने का सबसे अच्छा और सीधा तरीका ये है कि किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो उसे न उठाएं। अगर जरूरी है तो वह व्यक्ति आपको जरूर मैसेज करेगा। इसके अलावा, कॉल करने वाले व्यक्ति की आवाज की पहचान करें और जरूरी डिटेल जल्दबाजी में शेयर करने से बचें। साथ ही अगर कोई जल्दबाजी में पैसे मांगे तो उसकी बात न मानें। कॉल करने वाले से कहें की आपको इस बारे में सोचने के लिए समय चाहिए।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!