Prime Minister Narendra Modi Smartphone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति है जिन्हें देश के काम के साथ टेक्नोलॉजी से भी काफी लगाव हैं, यह असाधारण चीजों के इस्तेमाल के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि वे कई बार सेल्फी लेते हुए भी नज़र आते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि पीएम नरेंद्र मोदी कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। बताया जाता है कि पीएम मोदी के पास जो फोन है, वह अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और जिसे खास तौर पर उनके लिए बनाया गया है। चलिए जानते है इस फ़ोन की खासियत
इस फ़ोन को इस तरह से बनाया गया है कि इसे ना ट्रेस किया जा सकता है ना ही हैक। इस फोन में उच्चतम सुरक्षा स्तर, कस्टम-बिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, सुरक्षित संचार की सुविधाएं, फिजिकल सिक्योरिटी फीचर्स और अन्य एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा और आवश्यकताओं को पूरा करती हैं।
किस फ़ोन का प्रयोग करते है PM MODI ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी जो फोन चलाते हैं, वह एक सरकारी स्तर का हाई सिक्योरिटी फोन है। इस फोन का नाम रूद्रा बताया जाता है। इस हाई सिक्योरिटी वाले फोन को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया गया है। साथ ही ये एक एंड्रॉयड फोन है जिसमें एक खास सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। वहीं यह फोन काफी सुरक्षित और एडवांस सेफ्टी फीचर्स से बना हुआ हैं।इसके अलावा जिस फ़ोन का प्रयोग प्रधानमंत्री बात करने के लिए करते है वो सैटेलाइट या RAX फोन होता हैं। आपको बता दें कि ये फोन मोबाइल हैंडसेट्स से बिलकुल अलग होता है। इसके साथ ही ये फोन मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर कार्य करने में सक्षम है।
एडवांस और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस –
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कभी-कभी प्रधानमंत्री नरेंद्रा मोदी अपने निजी फोन का भी यूज करते हैं। फ़िलहाल में इस फोन के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं करी गई है। लेकिन पीएम मोदी के पास पिछले साल ही नया सरकारी फोन आया है जिसका नाम रूद्रा 2 है। यह फोन रूद्रा के मुकाबले ज्यादा एडवांस और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इस फोन में एक इन-बिल्ट सिक्योरिटी चिप प्रदान कराई गई है। इसकी मदद से ये साइबर हमलों से प्रोटेक्ट करती है। साथ ही इसमें एक विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है।