Tuesday, October 8, 2024

25.1 C
Delhi
Tuesday, October 8, 2024

Homeटेक्नोलॉजीVIP नंबर पाने के लिए कई लाख खर्च, किस नंबर पर लगी...

VIP नंबर पाने के लिए कई लाख खर्च, किस नंबर पर लगी है सबसे मंहगी बोली… 

VIP: भारत में VIP गाड़ियों के साथ अब धीरे VIP नंबरों का भी क्रेज बढ़ने लगा है। देखा जाए तो अब लोग इस नंबर को पाने के लिए कई लाख खर्च भी करने को तैयार हो जाते हैं। फ़िलहाल अब लोग इन नंबर को पाने के लिए कई लाख क्या कई करोड़ खर्च कर रहें हैं। जी हां, आज के वक्त अपनी मनपसंद गाड़ी खरीदने के बाद लोग वीआईपी नंबर भी खरीद रहे हैं। कुछ वीआईपी नंबर तो इतने महंगे बिके हैं कि आप सुनकर कहेंगे कि इतने में तो एक नई कार ही आती है। आज हम आपको बताएंगे कि किन नंबरों का क्रेज सबसे अधिक होता है। 

VIP: 0001 कार लाइसेंस प्लेट नंबर की मार्च में लगी थी कितनी बोली ?

आज केसमय में हर इंसान अपनी मन पसंद कार खरीदने का सपना देखता है। लेकिन अब मनपसंद कार के बाद लोग लाखों रुपये नंबर पर भी खर्च कर रहे हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में दिल्ली परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 0001 कार लाइसेंस प्लेट नंबर की मार्च में बोली लगाई गई थी और इसकी बोली 23।4 लाख रुपये तक पहुंची थी। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि गाड़ियों के नंबरों का कितना क्रेज है। इतने रुपये में तो एक प्रीमियम SUV आ जाती है।

VIP: किन नंबरों पर लगी है सबसे महंगी बोली ?

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि  0009 और 0007 नंबर को लाखों में बेचा गया है। सबसे अधिक कीमत वाले अन्य कार नंबरों की बात करें तो 0009 नंबर इस सूची में दूसरे स्थान पर रहा है। वहीं बीते जून में इसकी 11 लाख रुपये में बोली लगी है। 0009 नंबर को फिल्मी जासूस जेम्स बांड की वजह से जाना जाता है। इसी तरह 0007 नंबर भी जनवरी में 5।1 लाख रुपये में बिका था। इसके इतने अधिक रुपये में बिकने का कारण यह रहा है कि पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी का नंबर भी 7 था। क्रिकेटर लवर इस नंबरे क दिवाने हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इस  0001 नंबर को शुरू में 5 लाख कीमत  रखी गई थी, जो ई-नीलामी के दौरान 23।4 लाख रुपये तक पहुंच गई थी क्योंकि 0001 नंबर सबसे अधिक मांग वाला नंबर था। सूत्रों के मुताबिक, 1 लाख रुपये से अधिक शुरुआती कीमत वाले नंबर प्लेट की हर महीने के पहले हफ्ते में ई-नीलामी की जाती है। 

VIP: लाइसेंस प्लेट नंबरों की न्यूनतम कीमत ? 

बता दें कि 0002 से 0009 लाइसेंस प्लेट नंबरों की न्यूनतम शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये होती है। इसी तरह 0010 से 0099 तक, 0786, 1,000, 1111, 7777 और 9999 नंबरों की न्यूनतम कीमत 2 लाख रुपये और 0100, 0111, 0300, 0333 जैसे नंबरों की न्यूनतम 1 लाख रुपये होती है। हालांकि इन नबरों की कीमत डिमांड को देखते हुए बढ़ाया भी जा सकता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!