Dehradun: उत्तराखंड निवासियों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि यहाँ के लोगों को विदेश जाने के लिए पहले दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब कुछ देशों के लिए देहरादून एयरपोर्ट से ही यात्री सीधी उड़ान भर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार इसके लिए जोरो शोरो से तैयारी कर रही है। युकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा एयरलाइंस से उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत आवेदन मांगे गए हैं।
प्राधिकरण की ओर से एक विज्ञापन जारी करते हुए बताया गया है कि उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत 7 डोमेस्टिक और पांच इंटरनेशनल रूट्स पर एयरलाइंस सर्विस प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके बाद देहरादून और पंतनगर से ही सीधे यात्री सुनिश्चित किए गए पांच देशों में जा सकेंगे।
किन राज्यों के लिए घरेलू उड़ानें शुरू –
युकाडा के एसीईओ दयानंद सरस्वती ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है क्योंकि वे अब देहरादून से पांच देशों के लिए फ्लाइट ले सकेंगे। यात्री दुबई, सिंगापुर, कोलंबो, बैंकॉक और क्वालालम्पुर के लिए सीधी फ्लाइट ले सकेंगे। इनके अलावा भोपाल, चेन्नई और पटना के लिए घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी। वहीं पंतनगर एयरपोर्ट से भी मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलूरू जैसे शहरों में फ्लाइट से आसानी से जाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस को आवेदन देने की आखिरी तारीख 3 अगस्त बताई गई है। वहीं 5 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
नेपाल के लिए कब शुरू होगी फ्लाइट–
युकाडा द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक, अगर एयरलाइंस को लागत और राजस्व के बीच अंतर या बिक्री न होने वाली टिकटों का नुकसान होगा, तो राज्य सरकार वाइबिलिटी गैप फंडिंग के तहत उसका भुगतान कर देगी देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट तक के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि देहरादून एयरपोर्ट से काठमांडू तक फ्लाइट सितंबर माह में प्रारंभ हो जाएगी। यहीं इसका कस्टम ऑफिस भी बनाया जाएगा।