Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeदेश विदेशबांग्लादेश में तख्तापलट से उत्तराखंड के लोगों पर असर, फोन पर ले...

बांग्लादेश में तख्तापलट से उत्तराखंड के लोगों पर असर, फोन पर ले रहे ख़ैरियत की जानकारी

Uttarakhand: पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश का हालात सही नहीं है। बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसा, उपद्रव और आगजनी की घटनाओं के चलते वहां के हिंदुओं का घर से निकलना बहुत  मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का हिंसा प्रदर्शन लगातार जारी है जिसके कारण वहां के लोग दहशत में है तो दूसरी तरफ भारत में रहने वाले उनके परिवार भी चिंतित है।

 सड़क पर लगातार मच रहा उपद्रव –

हिंसा इतना बढ़ चूका है कि लोग फोन पर अपने रिश्तेदारों की खैरियत की जानकारी ले रहे है। जानकारी के अनुसार अधिकतर लाेग एक ही जगह पर रुक रहे हैं। ग्रामीण सुरक्षा की दृष्टि से सामूहिक रूप से पहरेदारी कर रहे हैं। सुंदरपुर निवासी अमृत विश्वास बताते है कि उनकी सगी मौसेरी बहन पवित्रा मंडल खुलना शहर से पांच किमी दूर गांव छाचीबुनिया में रहती है। उन्होंने फोन पर बताया कि मंगलवार से कट्टरपंथी युवक हथियारों के साथ गांव के बाहर की सड़क पर लगातार उपद्रव मचा रहे हैं। मंगलवार को खुलना के पास जीरो पाइंट पर स्थित उनके बेटे अपू मंडल के ऑफिस को जला दिया गया था। इसमें कई लोग हताहत हुए थे। ऑफिस नहीं जाने के कारण उनका बेटा बच गया गया। पवित्रा ने बताया कि गांव के सभी हिंदू घरों में छिपके बैठे है। सभी महिलाओं को एक ही स्थान पर रखा गया है। ग्रामीण सामूहिक रूप से दिन रात उनकी पहरेदारी कर रहे है।

 मुस्लिम टोपी पहनकर घर से निकलना पड़ रहा बाहर-

वार्ड आठ निवासी प्रशांत विश्वास के बड़े भाई खुलना जिले के बोटिया गाटा थाने के गांव बयरभांगा निवासी विनय विश्वास ने बताया कि खुलना शहर में जमकर हिंसा हो रही है। बोटियागाटा में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। थाने में बाहर से ताला लटका है। सुंदरपुर के तपन मंडल के चचेरे भाई पाईकगाछा के चारबांदा के मृणाल मंडल पुलिस में है। उन्होंने बताया कि उन्हें मुस्लिम टोपी पहनकर घर से बाहर निकलना पड़ रहा है।

मुस्लिम साथियों ने दिया भरोसा-

विनय विश्वास ने बताया कि बयरभांगा गांव के प्रधान को उपद्रवियों ने मौत के घाट उतार दिया है। वह मुस्लिम और आवामी लीग के नेता थे। वार्ड नौ के अमित विश्वास के तहेरे भाई जसोर जिले के हिदे इछामोती निवासी दिपांकर ने बताया कि अभी तक शांति है। गांव के लोग दिन रात जागकर बारी बारी से परिजनों की रखवाली कर रहे है। गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। उपजिला डाकोब के एमपी ननीगोपाल मंडल और पूर्व चेयरमैन विधान राय के घरों और संपत्तियों को जला दिया गया है। दोनों आवामी लीग के नेता है और तीन दिन से लापता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!