Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeदेश विदेशनारियल के साथ भूलकर भी न करें हवाई यात्रा, नहीं तो हो...

नारियल के साथ भूलकर भी न करें हवाई यात्रा, नहीं तो हो सकती है सजा… 

Flight Prohibited Items: हवाई जहाज से यात्रा करने के दौरान खाने-पीने की चीजों से जुड़े नियम कई लोग नहीं जानते हैं। ऐसे में, न सिर्फ सफर का मजा खराब होता है बल्कि आपको यह क़ानूनी पंच में भी फंसा सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें फ्लाइट में साथ ले जाने की इजाजत नहीं होती है। चलिए जानते है कौन-सी है वो चीज…

नारियल अगर आप इसे अपने साथ ले भी जाते हैं, तो या तो आपको इसे एयरपोर्ट पर ही फेंकना पड़ेगा या फिर भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, दुबई समेत कई एयरलाइन्स ने नारियल पर पाबंदी लगाई है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

इन कारणों से है पाबंदी

आप भी यही सोच रहें होंगे की आखिर हवाई यात्रा मेंनारियल  ले जाने की मनाही  क्यों हैं जैसे कि आप सभी को पता है कि पूजा-पाठ और अनुष्ठान में नारियल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है या फिर आपको इसे खाना बेहद पसंद हो, लेकिन हवाई जहाज से यात्रा करके वक्त इसे ले जाना सख्त मना है

इस बैन के पीछे की वजह है इसका ज्वलनशील गुण यानी नारियल में कभी भी आग लग सकती है। इसमें भारी मात्रा में तेल पाया जाता है, जिसके कारण इसे सुरक्षा कारणों से ज्वलनशील पदार्थ की श्रेणी में रखा गया है और हवाई यात्रा में ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

किन चीजों पर लगा हैं बैन ?

नारियल के अलावा आप फ्लाइट में गन, फायर आर्म्स, विस्फोटक पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ, तेज धारदार चीजें जैसे चाकू, सेल्फ डिफेंस से जुड़े टूल्स, सेटेलाइट फोन्स, तंबाकू, गांजा, हीरोइन और शराब समेत कई चीजों को साथ ले जाने की इजाजत नहीं है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!