AIR INDIA FLIGHT: देश में किसी मॉल,नेता व अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी अक्सर दी जाती हैं जिसके कारण लोगों के बीच डर का माहौल बना रहता हैं। इसी बीच गुरुवार यानि आज के दिन एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं जिसके कारण हड़कंप मच गया हैं।
मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी प्लेन-
मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट को ये धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूरे तरीके से इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया हैं। हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा। इसमें 135 यात्री सवार थे और विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया हैं।
आपात स्थिति की हुई घोषणा-
इस मामले से जुड़े लोगों ने जानकारी दी कि सुबह आठ बजकर 44 मिनट तक यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। एयरपोर्ट को सुबह साढ़े सात बजे मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद सुबह सात बजकर 36 मिनट पर हवाई अड्डे पर पूरी तरह से आपात स्थिति घोषित कर दी गई।
राहत की बात यह हैं कि फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे में परिचालन संबंधी कोई बाधा नहीं है।लेकिन अभी तक इस जानकारी का पता नहीं लग पाया हैं कि आखिरकार धमकी किसने और कैसे दी इस मामले की जांच की जा रही है।
इन राज्यों को मिली थी धमकी–
कुछ दिन पहले की बात है जब गुजरात, पंजाब और असम के तीन मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद मॉल को खाली कराया गया और जांच की गई। पंजाब के मॉल में जांच के दौरान कुछ भी जानकारी नहीं मिली । इसके बाद उसी दिन सूरत के एक मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस, बम स्क्वाड दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गया। उसके बाद मॉल की जांच की गई।