Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeदेश विदेशSkin Cancer: 15 साल के लड़के ने कैंसर से लड़ने वाले साबुन...

Skin Cancer: 15 साल के लड़के ने कैंसर से लड़ने वाले साबुन का किया आविष्कार, किन एसिड को मिलाकर हुआ तैयार ?

Skin Cancer: 15 साल के हेमन बेकेल की इस खास उपलब्धि के लिए उन्हें ‘टाइम किड ऑफ द ईयर’ चुना गया है। हेमन ने यह दावा किया है की साबुन स्किन कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए बेहद असरदार साबित हो सकता है। बता दें, बचपन से ही हेमन अपने घर में तरह-तरह के प्रयोग करते आए हैं। हेमन का कहना है कि उन्होंने एक बार कड़ी धूप में काम कर रहे मजदूरों को देखा था।

जिसके बाद उन्हें मालूम चला कि सूरज की पराबैंगनी किरणों से मेलेनोमा जैसा घातक कैंसर हो सकता है। ऐसे में, हेमन ने यह साबुन बेहद किफायती रखा, जिसकी कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से मात्र 450 रुपये है।

एसिड को मिलाकर किया गया तैयार-

हेमन ने यह साबुन सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और ट्रेटीनोइन केराटॉलिटिक एसिड को मिलाकर तैयार किया है। बता दें, यह ऐसे एसिड हैं जो स्किन की बाहरी परतों को डिसॉल्व करके रिसेप्टर्स, प्रोटीन को रिलीज होने में सहायता करता हैं, जो कि जन्मजात प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए बेहद जरूरी होता हैं। स्किन कैंसर से लड़ने के लिए डेंड्रिटिक कोशिकाएं व्हाइट ब्लड सेल्स के साथ मिलकर काम करती हैं।

स्किन कैंसर के लिए लाभदायक

हेमन कहते हैं कि अमेरिका में त्वचा के कैंसर के इलाज के लिए 32 लाख रुपए तक का खर्च आता है, ऐसे में 450 रुपये का यह सस्ता साबुन बेहद लाभदायक साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, स्किन कैंसर, त्वचा की कोशिकाओं में शुरू होने वाली जानलेवा बीमारी है, जो हर साल लाखों लोगों की जान ले लेती है। मेलेनोमा स्किन कैंसर का सबसे खतरनाक रूप होता है, जो सूरज से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों के कारण होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!