Passport Service Portal Down: आप भी पासपोर्ट आवेदन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो यह खबर आप के लिए है, क्योंकि पासपोर्ट से जुड़ीं एक ऐसी खबर आ रही है जो आपकी चिंता को थोड़ी बढ़ाने वाली है। बता दें कि, देशभर में पासपोर्ट आवेदनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल रखरखाव प्रकिया की वजह से अगले पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है यानी की अगले पांच दिन तक यह पूरी तरह से निरस्त रहेगा। इस दौरान कोई नया अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही पहले से बुक किया गया अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किया जाएगा।
Passport Service Portal Down: कब तक सेवाएं रहेंगी बंद
सूत्रों के अनुसार, तकनीकी मेंटेनेंस की वजह से 5 दिनों तक देश भर में सेवाएं बंद रहेंगी। आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर 2024 को रात 8 बजे से लेकर 2 सितंबर 2024 की सुबह 6 बजे तक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट काम नहीं करेगी। इस बारे में जानकारी देने के लिए पासपोर्ट सेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट भी साझा किया था।
Passport Service Portal Down: विदेश मंत्रालय पर दिखेगा असर
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जारी एक नोट में कहा गया पासपोर्ट सेवा ने सूचित किया है कि पासपोर्ट से संबंधित सभी सेवाएं सभी नागरिकों, MEA/RPO/BOI/ISP/DOP और पुलिस अधिकारियों के लिए भी बंद रहेंगी। ऐसे लोग जिनके पास पहले से ही 30 अगस्त 2024 की अपॉइंटमेंट है, उनकी अपॉइंटमेंट को फिर से रि-शेड्यूल किया जाएगा। आपको बता दें कि यह भी साझा किया गया है कि 5 दिनों तक डिपार्टमेंट में किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं होगा और इसका असर विदेश मंत्रालय और सभी पासपोर्ट सेवा केन्द्रों पर भी देखने को मिलेगा।
read more: UTTARAKHAND: प्रदेश में नौकरी की बौछार, 75,057 व्यक्तियों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार