Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeदेश विदेशFarmers Protest Row: किसान आंदोलन को 200 दिन हुए पूरे, नेता बोले-पीएम नहीं...

Farmers Protest Row: किसान आंदोलन को 200 दिन हुए पूरे, नेता बोले-पीएम नहीं दे रहे जवाब

Farmers Protest Row: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के शनिवार यानी आज के दिन  31 अगस्त, 2024 को 200 दिन पूरे हो गए। अलग अलग मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी वहां अभी भी  बहुत सी संख्या में इक्कठे हैं। इस बीच, पहलवान विनेश फोगाट वहां सुबह पहुंचीं। यहां किसानों ने विनेश फोगट को सम्मानित किया। पत्रकारों से वह बोलीं कि उन्हें राजनीति की जानकारी तो नहीं है पर हर जगह किसान हैं। उन्होंने पहले भी खेत में काम किया है।

विनेश फोगाट के अनुसार, “हर कोई मजबूरी में आंदोलन करता है। जब लंबा आंदोलन चलता है तो लोगों में उम्मीद आ जाती है। अपने लोग सड़क पर बैठेंगे तो देश तरक्की कैसे करेगा? मुझे लगता है कि अपने हक के लिए सड़क पर आना चाहिए।” 

Farmers Protest Row: शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहें किसान 

बता दें कि किसान, सभी फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी के साथ  बहुत सी मांगों को लेकर 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पुलिस ने उनके दिल्ली मार्च को रोक दिया था।  लेकिन अब ऐसी जानकारी आ रही है कि अब जल्द ही खनौरी, शंभू और रतनपुरा बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में किसान जुटने वाले हैं। 

Farmers Protest Row: किसान नेता बोले संवाद की पूरी कोशिश

अमृतसर जिले के किसान नेता बलदेव सिंह बग्गा ने कहा कि सरकार के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश की गई थी ,लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। पीएम मोदी को भी कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। सरकार किसानों की आवाज दबा रही है। किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंढेर ने किसानों से 31 अगस्त को शंभू और खनौरी पॉइंट पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की अपील की है।

Farmers Protest Row: BJP से कंगना रनौत के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का  निवेदन

किसानों ने अपनी सबसे बड़ी यह मांग रखी है कि बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से कंगना रनौत के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का  निवेदन किया है, जिनकी पिछली टिप्पणियों ने किसान समुदाय के अंदर गुस्सा पैदा किया है।

read more: Tarang Shakti 2024: आसमान में फाइटर जेट दिखाएंगे अपनी ताकत, तरंग शक्ति में किस देश ने मारी एंट्री ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!