Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeदेश विदेशUttarakhand: दिल्ली में बीएस-4 वाहनों का प्रवेश अक्तूबर से बंद, क्यों लिया...

Uttarakhand: दिल्ली में बीएस-4 वाहनों का प्रवेश अक्तूबर से बंद, क्यों लिया गया यह निर्णय ? 

Uttarakhand: परिवहन निगम राज्य के विभिन्न शहरों से दिल्ली के लिए 70 सीएनजी बसों का अनुबंध पर संचालन करेगा। इसके लिए निगम ने निविदा जारी कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ वाहनों मतलब कि दिल्ली में बीएस-4 वाहनों का प्रवेश अक्तूबर से पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है जिससे प्रदुषण को काफी हद तक कम किया जा सके साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ भी बनाया जाए।

Uttarakhand: 70 सीएनजी बसें चलाने की योजना

बता दें कि, परिवहन निगम के पास  बहुत सी संख्या में बीएस-4 बसें हैं। जिसके कारण दिल्ली में इनका प्रवेश बंद हो जाएगा, और कही ना कही दिल्ली की सेवा को प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए निगम ने 150 बसें खरीदी थीं, जो कि अगले महीने से मिलनी शुरू हो जाएंगी। आपको बता दें कि अब 70 सीएनजी बसें भी चलाने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 18 सितंबर तक टेंडर डाला जा सकता है।

इसके लिए अनुबंध की अवधि पूरे छह साल की होगी, जिसे बाद में एक वर्ष और बढ़ाया जा सकेगा। निगम 5.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी उपलब्ध कराएगा। निगम के सभी खर्च निकालने के बाद बस संचालन से हुए लाभ में से बस मालिक को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर सभी खर्च निकालने के बाद हानि होती है तो उसे भी बस मालिक से साझा किया जाएगा।

Uttarakhand: किन सड़कों पर कितनी सीएनजी बसें

मार्ग का नाम बस

  • देहरादून-दिल्ली 13
  • हरिद्वार-दिल्ली 07
  • ऋषिकेश-दिल्ली 06
  • कोटद्वार-दिल्ली 01
  • रुड़की-दिल्ली 10
  • हल्द्वानी-दिल्ली 12
  • रामनगर-दिल्ली 05
  • रुद्रपुर-दिल्ली 07
  • काशीपुर-दिल्ली 05
  • टनकपुर-दिल्ली 04
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!