Wednesday, October 9, 2024

23.1 C
Delhi
Wednesday, October 9, 2024

Homeदेश विदेशक्या रहने वाली है Tata Curvv Automatic की कीमत ? रफ़्तार जानकर...

क्या रहने वाली है Tata Curvv Automatic की कीमत ? रफ़्तार जानकर हो जाएंगे हैरान…

Tata Curvv Automatic: Tata Motor अपनी शानदार गाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। इसके पीछे का कारण केवल यह की कंपनी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर कार को डिज़ाइन करती है, सबसे ख़ास बात यह की कस्टमर की जरूरतों को देखते हुए गाड़िया लॉन्च करती है। इसी  बीच Tata Motors  ने अपनी कूपे SUV Curvv का ICE मॉडल पेट्रोल और डीजल ऑप्शन्स में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है।

2 सितंबर को ICE मॉडल को लॉन्च करते वक्त कंपनी ने इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत से ही पर्दा उठाया था लेकिन अब फाइनली इस SUV के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमतें सामने आ गई हैं।Tata Curvv ICE मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन्स की बात करें तो MT वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 17.69 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। अगर आप इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?

Tata Curvv Automatic: कीमत

टाटा कर्व आपको सभी चीजें मिलेगी जो एक कार को जबदस्त बनती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 120bhp पावर्ड वेरिएंट्स की कीमत 12.50 लाख (प्योर+), प्योर प्लस एस वेरिएंट की कीमत 13.20 लाख, क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत 13.70 लाख, क्रिएटिव एस वेरिएंट की कीमत 14.20 लाख, क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट की कीमत 15.20 लाख और Accomplished S वेरिएंट की कीमत 16.20 लाख है।

125bhp पावर्ड पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट 16.50 लाख, Accomplished S वेरिएंट 17.50 लाख और Accomplished+ A वेरिएंट 19 लाख में मिलेगा।

118bhp पावर्ड डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की बात करें तो प्योर प्लस वेरिएंट की कीमत 14 लाख, प्योर प्लस एस वेरिएंट की कीमत 14.70 लाख, क्रिएटिव एस वेरिएंट की कीमत 15.70 लाख, क्रिएटिव एस प्लस की कीमत 16.79 लाख, Accomplished S की कीमत 17.70 लाख और Accomplished + A वाले टॉप वेरिएंट के लिए 19 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस है। बेस वेरिएंट में अंतर की बात करें तो मैनुअल की तुलना ऑटोमेटिक वेरिएंट 2.51 लाख (एक्स-शोरूम) और टॉप वेरिएंट 1.31 लाख (एक्स-शोरूम) महंगा है।

Tata Curvv Automatic: क्या है इंजन डिटेल्स

ये शानदार और धमाकेदार गाड़ी आपको तीन इंजन ऑप्शन्स में मिलेगी, 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 120bhp की पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5 लीटर डीजल इंजन जो 118bhp की पावर जेनरेट करता है और 1.2 लीटर TGDI Hyperion पेट्रोल इंजन जो 125bhp की पावर और 225Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक यानी DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलते हैं।

Tata Curvv ICE: जबरदस्त Features

इस SUV में AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्योरीफायर, 9 स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, वॉइस असिस्टेंस के साथ पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, सेकेंड रो सीट्स के लिए टू-स्टेप रिक्लाइन फीचर, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड और एपल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!