Thursday, October 10, 2024

24.1 C
Delhi
Thursday, October 10, 2024

Homeदेश विदेशPM MODI पेरिस पैरालंपिक के विनर्स से करेंगे मुलाकात, खिलाड़ियों ने कही...

PM MODI पेरिस पैरालंपिक के विनर्स से करेंगे मुलाकात, खिलाड़ियों ने कही बात ?

PM MODI: पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना रंग दिखा दिया। इस खेल में सभी खिलाड़ियों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें कि इस पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीटों 29 मेडल जीते। जिसमे भारत ने 7 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इससे पहले भारत ने टोक्यो में 19 मेडल जीते थे। टोक्यो पैरालंपिक में भारत 24वें नंबर पर रहा था, जबकि इस बार मेडल टेली में 18वें स्थान पर रहा।

पेरिस पैरालंपिक में अपना कमाल मचाने के बाद सभी भारतीय पैरा एथलीट अपने देश आ चुके हैं। आज पेरिस पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

PM MODI: पेरिस पैरालंपिक्स ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिमरन शर्मा क्या कहा ?

पेरिस पैरालंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिमरन शर्मा ने कहा कि यह दल और हमारे लिए बेहद गर्व की बात है, क्योंकि वे पीएम मोदी से मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे खेल खेलने के लिए जाने से पहले भी पीएम ने हमसे बात की थी। वह हम सभी एथलीटों को बेहद खास महसूस कराते हैं। शायद यही कारण है कि हमें बहुत समर्थन मिल रहा है और पदक तालिका में सुधार हो रहा है और हमने 29 पदक जीते। मैं अपने स्पाइक्स उपहार में दे रही हूं, जो मैंने दौड़ते समय इस्तेमाल किया था।

PM MODI: जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने क्या कहा?

वहीं, भारत के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले भी उन्हें बहुत ज्यादा प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि पूरा दल बहुत खुश और उत्साहित है। उन्होंने हमें जाने से पहले भी प्रेरित किया था। वह जिस तरह से एथलीटों का समर्थन करते हैं, यह एक परिवार की तरह लगता है। उनसे मिलकर अच्छा लग रहा है। पेरिस पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलकर खुश हैं। उन्होंने कहा मैं बहुत खुश हूं। मैं पेरिस पैरालंपिक में पैरा तीरंदाजी का चैंपियन बनकर लौटा हूं। यह देश के लिए ऐतिहासिक पदक है। मैं आज प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर खुश हूं। मैं फाइनल में इस्तेमाल किया गया अपना एक तीर पीएम को उपहार के रूप में दूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!