VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक बेरहम मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो अपने बेटे की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने बेटे की छाती पर चढ़ी हुई है। और उसे लगातार बुरी तरह पीटे जा रही है, उसका सिर पटक रही है, घूसे बरसा रही है और गला भी दबा रही है। बच्चा खुद को बचने के लिए गिड़गिड़ा रहा है, छटपटा रहा है, मां से अपनी जान की भीख मांग रहा है। लेकिन हैवान बनी मां को बच्चे पर बिल्कुल भी तरस नहीं आ रहा। वायरल वीडियो की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मामला हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत झबरेड़ा का है और वीडियो दो महीने पहले की है।
महिला ने पुलिस को क्या बताई बच्चे को पिटने की वजह ?
वायरल वीडियो का सच तलाशने जब उत्तराखंड पुलिस महिला तक पहुंची तो सच्चाई जानकर अधिकारी भी सन्न रह गए। उन्हें यह समझ नहीं आया कि इस हकीकत पर सख्त कार्रवाई करें या महिला को पीड़ित मानकर उसकी मदद करें। वायरल वीडियो पर महिला ने पुलिस को बताया कि उसका अपने पति से पिछले लगभग 10 वर्षों से विवाद चल रहा है और पति घर पर नहीं रहता, ना कोई खर्चा भेजता है। पिछले काफी समय से वह घर नहीं आया है। महिला बमुश्किल से एक दुकान पर काम करके घर का खर्चा चलाती है। वह अपने पति को डराने और घर की जिम्मेदारियों के प्रति उसका ध्यान केंद्रित करने के लिए लगभग 2 महीने पहले अपने बड़े बेटे से यह वीडियो बनवाकर अपने पति को भेजा था, जिसके बाद उसके पति ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने कहा कि पिटाई के दौरान उसने केवल बच्चे के सीने के ऊपर नाटक करने के लिए अपना सर रखा था लेकिन बच्चे को किसी भी प्रकार से काटा नहीं था और ना ही उसे चोट पहुंचाई थी।
पुलिस ने वीडियो पर क्या कहा ?
मामले का वीडियो जब वायरल हुआ तो वीडियो पर उत्तराखंड पुलिस का जवाब भी आया। वायरल वीडियो पर पुलिस ने बताया कि महिला का उसके पति से विवाद चल रहा है। उसका पति ना ही घर पर आता है और ना ही जीवन यापन के लिए कोई खर्च देता है। ऐसे में महिला ने अपने पति को डराने के लिए अपने ही बच्चे को पीटने का वीडियो बनाकर पति को सेंड किया था। जो फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने आगे बताया कि वीडियो दो महीना पुराना है। महिला और बच्चे की आज ‘पहले चरण की काउंसलिंग’ CWC के समक्ष हुई है।
महिला की लगातार की जा रही काउंसलिंग-
फिलहाल यह मामला CWC के समझ है, जहां महिला की काउंसलिंग की जा रही है। जांच कमेटी ने महिला का मोबाइल नंबर भी ले लिया है। समय-समय पर बच्चों से भी बात की जाएगी और किसी भी दिन महिला के घर आकर भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। दूसरी तरफ झबरेड़ा पुलिस भी मामले पर नजर बनाए रखेगी। महिला के पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है।