हरिद्वार : ज़िले में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान भव्य आयोजन किया गया. इसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरकी पैड़ी समेत कई स्थानों पर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूल कांवड़ियों पर बरसाए गए. इस दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. इस पुष्प वर्षा से कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हरिद्वार के ओम घाट पर पहुंचे और कांवड़ियों के चरणों को स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कांवड़ियों से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही पूछा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं हो रही? मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा भारत की सांस्कृतिक धरोहर और बड़ा धार्मिक आयोजन है और उत्तराखंड सरकार कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है.
कांवड़ियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस पहल की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम उनके लिए बहुत प्रेरणादायक है. कांवड़ियों ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा बहुत सम्मान दिया जा रहा है. कांवड़ियों ने कहा कि इस पुष्प वर्षा ने उनके मन में और अधिक उत्साह भर दिया है.
उल्लेखनीय है कि सावन मास में 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में पहुंच रहें हैं. कांवड़िये यहां पूरी श्रद्धा के साथ गंगा जल लेकर शिवजी को अर्पित करने के लिए अपने अपने घरों की ओर जा रहे हैं.
बता दें, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है और जब यह दिन सावन में पड़ जाए, तो इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। जो लोग सावन सोमवार व्रत का पालन कर रहे हैं, उन्हें इस मौके पर पवित्रता का खास ख्याल करना चाहिए। इसके साथ ही शिव जी के मंदिर भी अवश्य जाना चाहिए। वहीं, जो लोग इस मौके पर शिव जी के साथ देवी पार्वती की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस मौके पर उनकी विधि अनुसार पूजा करनी चाहिए।