Srinagar: भगवन की पूजा याचना करने के लिए किसी भी विशेष दिन की जरुरत नहीं होती है। लेकिन सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने में लोग बहुत विलीन होते है। बता दें कि बीते दिन यानि 29 जून से शुरू अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल 62 दिनों की पूरी यात्रा में 4.5 लाख लोगों ने बाबा के दर्शन के लिए मौजूद हुए थे। लेकिन इस बार ये संख्या बढ़ गई है और यात्रा के पहले 32 दिनों में 4.71 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अब तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
इस साल की अमरनाथ यात्रा में अभी करीब 18 दिन बाकी हैं, लेकिन दर्शन पर आने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है। बता दें कि यात्रा के आखिरी दिनों में भी रोज लगभग 2 हजार से ज्यादा भक्त अभी भी दर्शन करने के लिए गुफा में पहुच रहें है, इन आंकड़ों से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वर्ष पिछले सालों का अमरनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूट सकता है।
किस वजह से बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या-
29 जून से शुरू हुई इस साल की पवित्र अमरनाथ यात्रा ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसका एक सबसे बड़ा कारण यह है कि अच्छा मौसम और दूसरा अमरनाथ साइन बोर्ड और प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजाम हैं। जिसके कारण लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस बार सरकार ने इंतजाम को लेकर बहुत अच्छी व्यवस्था की है और सुरक्षा को लेकर सरकार ने कोई भी कमी नहीं की है। इन सभी इंतजामों को देखकर लोग भी बेहद खुश है
RFID कार्ड बनाने के लिए लगी लंबी लाइन-
सभी यात्री और श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए ट्रांज़िट कैंप में अपना RFID कार्ड बनाने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए लोगों ने कहा कि भले ही बाबा बर्फानी का शिवलिंग वक्त से पहले ही पिघल गया है, लेकिन आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई है। यही कारण है कि इस बार भक्तों की भीड़ के पुराने रिकॉर्ड भी टूट रहे हैं।
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे का डर हमेशा बना हुआ रहता है इसके बाद भी बड़ी संख्या में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुच रहे है।इसका पूरा श्रेय अमरनाथ साइन बोर्ड और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से किए गए इंतज़ाम पर जाता है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी दिनों की बची यात्रा में आने वाले भक्तों की संख्या से इस बार एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा।