Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeप्रदेशUttarakhand में AI मिशन, सीएम धामी ने कहा-राज्य में बनाया जाएगा सेंटर ऑफ...

Uttarakhand में AI मिशन, सीएम धामी ने कहा-राज्य में बनाया जाएगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Uttarakhand AI: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास देहरादून में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित सेमिनार में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य में AI मिशन को सफल बनाने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों को नई ऊंचाई पर ले जा सकता है। इसके अलावा आपदा व जलवायु परिवर्तन में भी AI कारगर साबित हो सकता है।

टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोडमैप तैयार

सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में AI पर आधारित सेमिनार में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में AI मिशन को सफल बनाने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की। कहा, AI के सहयोग से राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर मंथन करना है। AI से इकोलॉजी, इकोनमी, टेक्नोलॉजी, अकाउंटेबिलिटी और सतत विकास में महत्वपूर्ण विकास होने वाला है।

कहा, उत्तराखंड में साइंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन नीति के साथ AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोडमैप तैयार किया गया है। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साइंस टेक्नोलॉजी एवं AI पर विशेष ध्यान है। उद्योग, चिकित्सा, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान में नवाचार का प्रमुख कारण AI बन रहा। प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है।

कहा, इसका प्रमाण है कि सतत विकास लक्ष्यों के सूचकांक में राज्य ने पहला स्थान प्राप्त किया है। हमारा राज्य प्राकृतिक संसाधन, सांस्कृतिक धरोहर, उत्कृष्ट मानव संसाधन से संपन्न है। एक बड़ा भू-भाग जंगलों से आच्छादित है। AI का सही उपयोग करने पर इन संसाधनों का प्रयोग सर्वोत्तम तरीके से कर सकते हैं। कृषि, पर्यटन, स्वास्थ, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में AI के उपयोग को बढ़ाकर सफलता की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है।

क्लाइमेट चेंज को अधिक समझने में AI की मददगार-

सीएम ने कहा, राज्य में आपदा और क्लाइमेट चेंज को और अधिक समझने में AI की मदद से प्रभावी ढंग से कार्य किया जा सकता है। AI मिशन के तहत केंद्र से बेहतर समन्वय करके AI के अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है। कहा, प्रदेश के विभिन्न संस्थानों, इंस्टीट्यूट के सहयोग से AI के लिए प्रभावी तंत्र बनाने पर कार्य करेंगे। महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा, वर्तमान समय AI का है।

उन्होंने यह भी कहा कि कहा, उत्तराखंड देवभूमि संग ही स्पिरिचुअल, साइंटिफिक सॉल्यूशन की भूमि है। यहां कई केंद्रीय संस्थान हैं। AI को राज्य के विकास से जोड़ते हुए कृषि, पर्यटन, गुड गवर्नेंस, लाइवलीहुड, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्र में कार्य करना है।

दिनेश त्यागी ने कहा, स्कूल-कॉलेज के छात्रों को AI का बेसिक शिक्षण देना जरूरी है। प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा, हमें AI को अपनी शिक्षा व्यवस्था में शामिल करना होगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, सचिव नितेश झा एवं विभिन्न विवि के कुलपति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!