Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeप्रदेशManish Sisodia जेल से रिहा होने के बाद बीजेपी पर किया हमला,...

Manish Sisodia जेल से रिहा होने के बाद बीजेपी पर किया हमला, कहा हम भगत सिंह के चेले हैं

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद एक बार फिर जनता से रूबरू हुए हैं। जेल से निकलने के अगले दिन ही उन्होंने अपने पहले भाषण में  बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला उन्होंने जनता को तानाशाही से लड़ने का भी संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं को कहना चाहता हूं कि पार्टी नहीं देश के लिए लड़िए। अगर देश विपक्ष के नेता मिलकर हुंकार भर देंगे तो अरविंद केजरीवाल 24 घंटे में जेल से बाहर आ जाएंगे। सबको इकट्ठा होकर इस तानाशाही के खिलाफ लड़ना पड़ेगा।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ये CBI और ED का ताना-बाना इसलिए नहीं बुना गया है कि भ्रष्टाचार है। बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कहीं भी जाएं और अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछों तो वो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रहा है। ये उसका मुकाबला कर नहीं सकते। तुम्हारा काल अभी जेल में हैं। आप अपने काल को ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रख सकते।

अभिषेक मनु सिंघवी समेत सभी वकीलों को धन्यवाद करता हूं-

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं आज बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और सुप्रीम कोर्ट का शुक्रगुजार हूं। उन वकीलों का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने 17 महीने इन लोगों को जबाव दिया। मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान के बराबर है। मैं अभिषेक मनु सिंघवी, दयान कृष्णन, समेत सभी वकीलों को धन्यवाद करता हूं। मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं 17 महीने से छोटी सी कोठरी में था लेकिन इन कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडे खाए। मैं अंदर से दुआ करता था कि भगवान सबको सलामत रखे। बीजेपी की धमकी के बावजूद भी आप लोग डटे रहे। बीजेपी वाले कहते हैं कि ये लोग किस मिट्टी से बने हैं तो बता दूं कि ये लोग उस मिट्टी के बने हैं, जिसमें भगवंत सिंह और बाबा साहेब का पसीना है। जिसे आपकी CBI और ED तोड़ नहीं सकती।

मेरा इरादा और मजबूत हो गया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने जेल में गीता पढ़ी तो मेरे हर सवाल का जबाब मिल गया। अमेरिका, फ्रांस और जापान जैसे 100 देशों का एजुकेशन सिस्टम पर किताब पढ़ी। इससे मेरा इरादा और मजबूत हो गया। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो देश के एक एक बच्चे को अच्छा स्कूल और शिक्षा लेनी होगी। अगर कोई कहता है कि बिना शिक्षा और स्वास्थ्य की बात किए विकसित राष्ट्र बना दूंगा तो वो कोई महा जुमलेबाज ही होगा।

बीजेपी वालों को लगता है कि वो दिल्ली शिक्षा क्रांति को रोक लेंगे

मनीष सिसोदिया ने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर ऐसी ऐसी धाराएं लगाई गईं जो आतंकवादियों पर लगाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी का इतिहास लिखा जाएगा तो कहा जाएगा कि सबसे मुश्किल वक्त में आम आदमी पार्टी के नेता लड़ रहे थे। बीजेपी वालों को लगता है कि वो दिल्ली शिक्षा क्रांति को रोक लेंगे, नहीं कर पाएंगे। हम जान दे देंगे लेकिन डरेंगे नहीं। केंद्र कितने भी षड्यंत्र कर लें, हम एक एक घर जाएंगे और बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल जी जेल में क्यों हैं? बीजेपी के ‘तोता मैना’ से भारत का संविधान ज्यादा ताकतवर है। हम भगत सिंह के चेले हैं। इनसे नहीं डरते। सभी नेता जेल से बाहर आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!