VIRAL VIDEO: आपने लड़का और लड़की की शादी तो जरुर देखी होगी साथ ही बदलते समय के अनुसार लड़की की लड़की से और लड़के का लड़के से भी शादी होते हुए देखा होगा लेकिन एक ऐसी ही ख़बर गोपालगंज के जिले से आ रही है जिसका मामला थोड़ा अटपटा सा है जिसे आप सुनकर हैरान हो जाएगे। चलिए जानते हैं इसके बारे में –
मामी और भांजी का प्यार चढ़ा परवान-
दरअसल, यहां मामी और भांजी के बीच तीन साल से प्यार परवान चढ़ा और अब दोनों ने एक-दूसरे से शादी भी रचा ली है। दोनों के द्वारा शादी रचाते ही ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। इस शादी की हर तरफ जोरों -शोरों से चर्चा हो रही है। इस ख़बर के फैलते ही मौके पर खूब भीड़ लग गई। मामी और भांजी ने एक मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं। बता दें कि ये शादी सोमवार को कुचायकोट के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई।
दोनों का मकसद फॉलोअर एवं व्यूज बढ़ाना था या कुछ और ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ,यह बात सामने आई कि कुछ यूट्यूबरों के साथ मिलकर मामी और भांजी ने बनावटी शादी की और इसमें मंदिर का भी मजाक बना दिया। जो युवती मामी बनी थी वह पैंट-शर्ट पहनकर दूल्हे का किरदार अदा कर रही थी, वहीं उसकी कथित भांजी साड़ी पहनकर दुल्हन के किरदार में थी। दोनों मामी और भांजी विवाहित हैं और दोनों का इंस्टाग्राम पर अपना-अपना चैनल है।
दोनों युवती पूर्व में भी एक साथ रील बनाती नजर आई है। इन दोनों का मकसद फॉलोअर एवं व्यूज बढ़ाना था, अपनी रील और विडियो पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए इन्होंने यह हरकत कि। दोनों इस बार अपनी कोशिशों में कामयाब भी हो गई। उनकी खबरें नेशनल से लेकर सभी प्रतिष्ठित यूट्यूब चैनलों पर दिखाई गई। इनकी खबरों को पूरे प्रदेश में लोग देखते नजर आए।
सूत्रों के मुताबिक, जब इस बारे में और भी ज्यादा जाँच-पड़ताल की गई तो पता चला कि इससे पहले भी इन दोनों ने इस तरह का किरदार अदा कर सुर्खियां बटोरी थीं। इनके परिजनों को भी पता है कि यह ऐसा ड्रामा करती रहती हैं, इसलिए सभी आनंद लेते हैं। इस शादी के बारे में घर वालों से पता करने की कोशिश कि गई तो पता चला कि दोनों के पति बाहर रहकर कमाते हैं और उन्हें ऐसे ड्रामे की जानकारी है। साथ ही प्रशासन का कहना है कि अगर इनके पति पुलिस के पास आएंगे तो कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।