Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeप्रदेशSabarmati Ex. Derail: कानपुर में ट्रेन हादसा या फिर साजिश, IB और UP...

Sabarmati Ex. Derail: कानपुर में ट्रेन हादसा या फिर साजिश, IB और UP पुलिस करेंगी जाँच- पड़ताल 

Sabarmati Ex. Derail: उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया है। यह घटना कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने पर हुआ है। बता दें कि दुर्घटना का मुख्य वजह इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराने के कारण  ट्रेन पटरी से उतर गई। फ़िलहाल में  घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली हैं। प्रशासन द्वारा सभी कार्य जारी है।

माले को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा ? 

इस घटना के दौरान यात्रियों के लिए बसों का इंतजाम किया गया और यात्रियों को कानपुर सुरक्षित पंहुचा दिया गया जानकारी के लिए बता दें कि हादसे की जांच आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर जानकारी दी है कि ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराने के कारण हादसा हुआ है। ट्रेन के ड्राइवर ने भी ट्रेन के इंजन को किसी बोल्डर से टकराने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बोल्डर से टकराने पर इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया, जिसकी वजह से ट्रेन बेपटरी हो गई।

यात्रियों के लिए की गई ट्रेनों की व्यवस्था

लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं, जो लोको से 16 वें कोच के पास मिले हैं यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है। भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उधर, कानपुर तक यात्रियों की सुविधा के लिए आठ कोच वाली मेमू रेक 5:21 बजे मौके पर रवाना हुई।

कानपुर के एडीएम सिटी राकेश वर्मा ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है। अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।रेलवे डीआरएम झांसी डिवीजन दीपक कुमार ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। यात्रियों को बस और ट्रेन के माध्यम से कानपुर वापस ले जाया गया है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए कानपुर में एक और ट्रेन तैयार की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!