CM Kejriwal Resigns News: जब से दिल्ली के CM जेल से आए हैं तब से वह सुर्ख़ियों में बने हुए है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। इस चर्चा के बीच अब समाज सेवक अन्ना हजारे ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। अन्ना हजारे ने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से पहले ही कह रहा था की राजनीति में मत जाओ। समाज की सेवा करो। बहुत बड़े आदमी बनोगे।’
CM Kejriwal Resigns News: उनके दिल में क्या है मैं क्या जानू – अन्ना हजारे
इसके साथ ही अन्ना हजारे ने कहा की, ‘कई साल तक हम लोग साथ में थे। उस समय मैंने बार-बार कहा की राजनीति में नहीं जाना। समाज सेवा आनंद देती है। आनंद बढाओ लेकिन उसके दिल में बात नहीं रही। आज जो होना था वह हो गया। उनके दिल में क्या है मैं क्या जानू ‘?
CM Kejriwal Resigns News: मुझे जनता की अदालत से न्याय मिलेगा- केजरीवाल
बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। दिल्ली में चुनाव होने में अभी कईमहीने बाकी हैं। मुझे कानूनी अदालत से न्याय मिला, अब मुझे जनता की अदालत से न्याय मिलेगा। मैं जनता के आदेश के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।’
CM Kejriwal Resigns News: अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें- केजरीवाल
केजरीवाल ने यह भी कहा कि, ‘मैं दिल्ली के लोगों से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल निर्दोष हैं या दोषी? अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए अगले दो दिनों के अंदर AAP विधायकों की बैठक होगी।’
CM Kejriwal Resigns News: आम आदमी पार्टी ने क्या कहा ?
इस्तीफे की खबर सुनते ही आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच जाएंगे और उनका समर्थन मांगेंगे। दो दिन बाद इस्तीफे के ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने यह भी मांग की है कि दिल्ली में फरवरी में होने वाले चुनाव महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों के साथ ही नवंबर में कराए जाएं।