NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज यानी 14 अगस्त 2024 से NEET UG की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं। इस प्रक्रिया में आपको जरुरी दस्तावेज की भी जरूरत पड़ने वाली है। जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हो गया हैं वे काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। NEET UG पास होने वाले स्टूडेंट्स मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए आयोजित होगी।
NEET UG Counselling : LAST DATE –
NEET UG Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हो रहा हैं जानकारी लिए बता दें कि फॉर्म भरने की लास्ट date 20 अगस्त 2024 है। कमेटी ने सभी अभ्यर्थियों से निवेदन किया है कि समय के भीतर ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें। जिससे की आगे किसी भी काम को करने में बाधा नहीं आएगी। सही समय पर दस्तावेज जमा करने पर उनकी पात्रता भी पक्की हो जाएगी। बता दें कि इसमें डोमिसाइल भी शामिल किया गया हैं।
NEET UG Counselling के लिए फीस का पेमेंट 20 अगस्त को शाम तीन बजे तक करना है। राउंड-1 के लिए च्वाइस फिलिंग विंडो 16 अगस्त से 20 अगस्त तक ओपन रहेगी। जबकि च्वाइस लॉक 20 अगस्त को शाम चार बजे से रात 11 बजकर 55 मिनट तक की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल मेडिकल कॉलेजों और एनएमसी द्वारा अस्थायी सीट मैट्रिक्स का वेरीफिकेशन 14 से 15 अगस्त तक किया जाएगा।
NEET UG Counselling 2024: FIRST LIST?
NEET UG Counselling राउंड-1 के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 21 और 22 अगस्त को होगी। इसका रिजल्ट 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। पहली लिस्ट में जिन्हें सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें संबंधित कॉलेजों में 24 से 29 अगस्त के बीच रिपोर्ट करना आवश्यक होगा।
NEET UG Counselling 2024: Registration for Counselling
- एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए NEET UG Counselling टैब पर क्लिक करें।
- अब अब नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- डिटेल दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब फीस जमा करें और सबमिट करें।
NEET UG Counselling 2024: Important Documents
NEET UG Counselling के लिए नीट यूजी एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट्स और वैध फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि) की जरूरत पड़ेगी।8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर, कास्ट सर्टिफिकेट या पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल होता है तो)।
NEET UG Counselling 2024: Important Dates –
- NEET UG Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हुए हैं।
- 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है। फीस का पेमेंट भी इसी दिन तक दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है।
- 16 से 20 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स च्वॉइस लॉकिंग कर सकते हैं।
- 21 और 22 अगस्त को सीट एलॉटमेंट का प्रोसेस होगा।
- 24 से 29 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग करनी होगी।
- एमसीसी ज्वॉइन करने वाले कैंडिडेट्स का डेटा 30 और 31 अगस्त को वैरीफाई करेगा।