Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeबड़ी खबरMARUTI SUZUKI की ये SUV जापान में भरेंगी रफ्तार, क्यों है MADE...

MARUTI SUZUKI की ये SUV जापान में भरेंगी रफ्तार, क्यों है MADE IN INDIA का मॉडल खास

Made In India Cars Exported to Japan: मारुति सुजुकी ग्राहकों की मनपसंद कंपनी बन चूकी हैं क्योंकि यह अपने customer की सुरक्षा के साथ comfort का भी ध्यान रखती है। इसी बीच उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मारुति सुजुकी से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में पीयूष गोयल ने मारुति सुजुकी के भारत में ही बनाकर तैयार किए प्रोडक्ट की जमकर तारीफ की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी 1600 यूनिट्स से ज्यादा मॉडल्स को एक्सपोर्ट करने जा रही है।

इस SUV को भारत में बनाकर किया गया तैयार-

आप सभी को इस बारें में तो जानकारी होगी ही कि मारुति सुजुकी एक जापानी ऑटोमेकर कंपनी है। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि मारुति सुजुकी भारत में बनाकर तैयार की गई गाड़ियों को अपने ही देश जापान में एक्सपोर्ट कर रही है। मारुति सुजुकी 1600 से ज्यादा एसयूवी को भारत में बनाकर तैयार कर चुकी है और अब इन वाहनों को कवर करके एक्सपोर्ट करने की तैयारी भी की जा चुकी है।

ये एक गर्व का पल हैपीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने एक्सपोर्ट के लिए तैयार गाड़ियों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट के साथ केबिनेट मंत्री ने लिखा है कि ये एक गर्व का पल है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि 1600 से ज्यादा मेड इन इंडिया एसयूवी को जापान में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

पीयूष गोयल ने भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ऐसी कई पॉलिसी लेकर आई है, जिससे पिछले एक दशक में देश की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा मिला है। देश में ही वर्ल्ड क्लास क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के साथ ही इसने  ब्रांड इंडिया के नाम को भी बनाने में मदद की है।

कहां से किया जा रहा एक्सपोर्ट

मारुति सुजुकी इंडिया अपने फ्रोंक्स मॉडल को भारत से जापान एक्सपोर्ट कर रही है। बता दें कि गुजरात के पिपावा पोर्ट के जरिए  इन गाड़ियों को जापान भेजा जा रहा है। वहीं साल 2016 में कंपनी ने बलेनो को एक्सपोर्ट किया था। वहीं बलेनो के बाद फ्रोंक्स अब कंपनी का दूसरा मॉडल है, जिसे एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!