BLACK MAGIC: आज के समय में देश हो या विदेश काला जादू पर चर्चा हर जगह होती रहती हैं इसी बीच इस क्रिया को रोकने के लिए गुजरात सरकार ने सख्त कानून बनाया हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात विधानसभा में नरबलि को ख़त्म करने के लिए एक विधेयक पारित हुआ है। यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित हुआ है। बता दें कि इस विधेयक में अन्य अमानवीय कृत्य और काला जादू जैसी प्रथा को रोकने के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा काला जादू होता है।
गुजरात राज्य में मानव बलि, क्रूर प्रथाएं करना कानूनी जुर्म–
गुजरात विधानसभा में 64 साल बाद सर्वसम्मति से मानव बलि और अन्य अमानवीय, दुष्ट और नृशंस प्रथाओं की रोकथाम के लिए एंटी ब्लैक मैजिक बिल पारित हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस कानून की धारा-2 में आस्था और अंधविश्वास के बीच के अंतर को स्पष्ट रूप से समझाया गया है। इसके अनुसार, अब गुजरात राज्य में मानव बलि, क्रूर प्रथाएं, काला जादू या अन्य अमानवीय और बुरे कृत्यों का संचालन, प्रचार और प्रसार करना कानूनी जुर्म होगा। इस कानून का केवल यही उद्देश्य है कि समाज में फैले इन कुप्रथाओं को जल्दी से खत्म करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
किन कार्यों को करने से होगी कार्रवाई ?
इसके अलावा किसी व्यक्ति के शरीर से भूत, चुड़ैल या बुरी आत्मा को बाहर निकालने के नाम पर किसी व्यक्ति को रस्सी या जंजीर से बांधकर, छड़ी या कोड़े से पीटकर, मिर्च का धुआं करके या बालों से छत से लटकाकर, या शरीर पर गर्म वस्तुएं डालकर या शराब पिलाकर या जूतों में भिगोयापानी, किसी व्यक्ति के मुँह में जबरदस्ती डाला गया मलमूत्र या अन्य अमानवीय कृत्य कानून सभी को जुर्म माना गया है। इसके अलावा कोई व्यक्ति अगर राज्य में तथा कथित चमत्कार करके पैसा कमाने का प्रयास करता है, तो वो भी कानून जुर्म के अनतर्गत आएगा ।
असम के इस गाँव में होता है काला जादू ?
भारत के कई शहर और गांव अपनी अलग-अलग कहानियों और इतिहास के लिए जाने जाते है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जिसे भारत का काला जादू राजधानी कहते हैं। जानकर हैरान हो जाएंगे कि असम का एक गांव जो खास तौर पर काला जादू के लिए जाना जाता है। हम आज जिस जगह के बारे में बता रहे है, वो जगह असम की राजधानी गुवाहटी से मात्र 40 किमी दूर स्थित मायोंग गांव है। लोंगो का कहना है कि यहां का बच्चा-बच्चा तक काला जादू जानता है।
ये गांव काले जादू के लिए है फेमस-
काला जादू तो देश के कई राज्यों में है। जिसे रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने कई कड़े कदम और कानून बनाए है। लेकिन असम का एक गांव अंग्रेजों के समय ही काला जादू के लिए जाना जाता है बता दें कि मायोंग भारत के असम के मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बसा हुआ एक छोटा सा गांव है। मायोंग गांव को काले जादू के लिए सबसे ज्यादा फेमस है। माना जाता है कि यहां के लोग अपनी रक्षा के लिए काले जादू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इस गांव के लोग इंसान से जानवर बनाने, अपनी जादुई शक्ति से लोगों को हवा में भी गायब करने जैसे बहुत सारे जादू जानते है।