Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला दूसरे मोड़ पर जाने लगा हैं। इस केस का आरोपी संजय रॉय ने 23 अगस्त को जज के सामने रोने लगा और दावा किया है कि मैं निर्दोष हूँ। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने आरोपी को कोलकाता की अदालत में पेश किया और मामले में उसकी और संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी मांगी।
क्यों होता हैं पॉलीग्राफ टेस्ट?
CBI को अभी तक जितने भी सबूत मिले हैं। वह स्पष्ट रूप से साबित नहीं हो पा रहें हैं इसलिए सीबीआई अब ये जानना चाहती है कि क्या मेडिकल कॉलेज के कर्मी जो बयान दे रहे हैं वो सच है या सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुए हैं। इस पॉलीग्राफ टेस्ट का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है जिससे झूठ को आसानी से पकड़ा जाए तथा यह कोर्ट और आरोपी की सहमति के बाद की जाती है। इसमें लाई डिटेक्टर मशीन के जरिए अपराधी को बेनकाब किया जाता है। इसमें आरोपी के जवाब देने के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव से पता लगाया जाता है कि वो सच बोल रहा है या झूठ। हालांकि पॉलीग्राफ टेस्ट को बहुत प्रभावी साक्ष्य नहीं माना जाता है, लेकिन अदालतें इसे सिरे से नजरअंदाज भी नहीं कर सकतीं।
“मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है- संजय रॉय
रिपोर्ट के मुताबिक, जब जज ने पूछा कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए क्यों सहमति दे रहे हैं, तो संजय रॉय कथित तौर पर रो पड़ा। उसने कोर्ट को बताया कि उन्होंने टेस्ट के लिए सहमति इसलिए दी, क्योंकि उनका मानना है कि वह निर्दोष हैं। संजय रॉय ने कहा, “मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। शायद यह टेस्ट यह साबित कर देगा।”
पूर्व प्रिंसिपल समेत इन लोगों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट–
इस प्रक्रिया के बाद अदालत ने संजय रॉय पर पॉलीग्राफ परीक्षण की इजाजत दे दी, साथ ही उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और मामले से जुड़े पांच दूसरे लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत भी दी है। इन पांच व्यक्तियों में चार डॉक्टर शामिल हैं। जिन्होंने घटना की रात मृतक डॉक्टर के साथ भोजन किया था।
जानें क्या है पूरा मामला ?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल के भीतर 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना 9 अगस्त की देर रात चेस्ट डिपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के सेमिनार हॉल में हुआ और बाद में पुलिस ने कहा कि उसके शरीर पर कई घाव और जख्म पाए गए हैं। इस मामले को लेकर अब CBI जाँच की जा रही हैं।