VANDE BHARAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल रूप से 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। इन ट्रेनों को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह दिखाई दिया है। ये तीनों ट्रेनें कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ेंगी। पहली वंदे भारत ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल के बीच चलेगी, दूसरी मदुरै से बेंगलुरु कैंट तक जाएगी, और तीसरी ट्रेन मेरठ सिटी से लखनऊ तक जाएगी।
VANDE BHARAT: स्थानीय व्यवसायों को मिला बढ़ावा
हरी झंडी दिखाने के दौरान पीएम मोदी ने कहा ,’वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से जहां भी ये ट्रेनें चलती हैं, वहां के पर्यटन में उछाल आया है। इससे स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिला है और रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। मैं इस उपलब्धि के लिए नागरिकों को बधाई देता हूं।’
VANDE BHARAT: मेरठ और पश्चिमी यूपी क्रांति की धरती
पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी और खासकर पश्चिमी यूपी के लोगों को मेरठ-लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन के जरिए भी खुशखबरी मिली है।जैसे की आप सभी को पता है कि मेरठ और पश्चिमी यूपी क्रांति की धरती है। आज यह क्षेत्र विकास की नई क्रांति का सबूत बन रहा है। उन्होंने आगे कहा की आधुनिक भारतीय रेलवे का नया चेहरा वंदे भारत है।
VANDE BHARAT: हर रूट पर वंदे भारत की मांग
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज शहर में और हर रूट पर वंदे भारत की मांग है। हाई-स्पीड ट्रेनों के आने से लोगों को अपने कारोबार, रोजगार और अपने सपनों को विस्तार देने का भरोसा मिलता है। आज देशभर में 102 वंदे भारत रेल सेवाएं चल रही हैं।
VANDE BHARAT: दक्षिण का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है- PM मोदी
पीएम ने कहा, ‘विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास बहुत जरूरी है। दक्षिण भारत में अपार प्रतिभा, अपार संसाधन और अवसर मौजूद हैं। इसलिए तमिलनाडु और कर्नाटक समेत पूरे दक्षिण का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।’
read more: Farmers Protest Row: किसान आंदोलन को 200 दिन हुए पूरे, नेता बोले-पीएम नहीं दे रहे जवाब