Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सोमवार को बोली खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही यह IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया और पहले दिन के अंत तक इसे दोगुने से अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 72.75 करोड़ शेयरों के मुकाबले 146.58 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 2.01 गुना सब्सक्रिप्शन है।
गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए निर्धारित हिस्से को 4.35 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.50 गुना भरा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी को भी 1.07 गुना बोलियां मिल चुकी थीं। यह तेजी से सब्सक्रिप्शन यह दर्शाता है कि निवेशकों का इस आईपीओ में काफी विश्वास है।
Bajaj Housing Finance IPO: मूल कंपनी बजाज फाइनेंस ने किया पेश
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए, और इसका आईपीओ 11 सितंबर 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें कि इस आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये के ताजे शेयर और 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल हैं, जिसे मूल कंपनी बजाज फाइनेंस ने पेश किया है।
यह आईपीओ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि शीर्ष स्तर की एनबीएफसी कंपनियों को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होना जरूरी है।
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज ग्रुप की एक महत्वपूर्ण कंपनी
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थापना 2008 में हुई और यह बजाज ग्रुप की एक महत्वपूर्ण कंपनी है, जो 2018 से घरों के निर्माण के लिए लोन प्रदान कर रही है। यह कंपनी व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट ग्राहकों को घर और कमर्शियल स्पेस खरीदने के लिए कस्टमाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रदान करती है। बजाज ग्रुप विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है, जिसमें वाहन और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की मैन्युफैक्चरिंग शामिल है।
Bajaj Housing Finance के पास वर्तमान में 308,693 एक्टिव कस्टमर हैं, जिनमें से 81.7 प्रतिशत ने कंपनी से होम लोन लिया है। कंपनी की भारत भर में 215 शाखाएँ हैं।
Bajaj Housing Finance IPO: 134 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद
आपको बताते चलें कि इस बीच बजाज फाइनेंस का शेयर ग्रे मार्केट में बहुत शानदारप्रदर्शन कर रहा है. यानी कुल मिलाकर 91.6 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट इसके 134 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है। देखा जाये तो इश्यू खुलने से पहले यह 73% प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था।
और वहीं इस इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है। इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है। मतलब की इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल इनवेस्टर अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली आसानी से लगा सकता है। सफल निवेशकों के लिए शेयरों का अलॉटमें 12 सितंबर को होगा जबकि रिफंड अगले दिन आ सकता है। इसकी लिस्टिंग 16 सितंबर को होने की संभावना है।