Thursday, October 10, 2024

23.1 C
Delhi
Thursday, October 10, 2024

Homeबड़ी खबरUP Train Accident: ओएचई वायर से टकराई ट्रेन, रेलवे की ओर से...

UP Train Accident: ओएचई वायर से टकराई ट्रेन, रेलवे की ओर से गहरी साजिश का इशारा

UP Train Accident: देश में ट्रेन को लेकर कई ऐसी खबरें आती है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जात है। फ़िलहाल एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जहां पर यूपी के हरदोई में कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) के ओएचई वायर से टकराने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ था।

जानकारी के मुताबिक,ये ट्रेन साढ़े तीन बजे लखनऊ से रवाना हुईं थी। सुबह पांच बजे उमरताली स्टेशन के आगे निकलते ही ट्रैक पर लटके ओएचई वायर से टकरा गई थी। ट्रेन टकराने के बाद धमाके के साथ लाइन में फॉल्ट आ गई थी। अब रेलवे ने इस मामले में गहरी साजिश की आशंका जताई है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

UP Train Accident: कैसे हुआ हादसा ? 

बता दें कि, ये घटना तब हुआ जब दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रैक पर लटके ओएचई वायर से टकरा गई थी। ऐसा होने पर पायलट ने ट्रेन को रोका और उमरताली और दलेलनगर स्टेशन पर इस हादसे को लेकर सूचना दी। सुचना की जानकारी होते ही लखनऊ से आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। करीब छह घंटे के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस को डीजल इंजन से रवाना किया गया था। इस घटना के बाद राजधानी और वंदे भारत को बदले रूट से भेजा गया। इसके साथ ही करीब दो दर्जन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए थे।  इन समस्या को देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था।

UP Train Accident: रेलवे को किसी साजिश का शक 

अब इस मामले को देखते हुए रेलवे की और से संकेत किया जा रहा है कि यह कोई साजिश है। रेलवे को यह शक है कि यूपी के हरदोई में ट्रेन को बिजली शॉट सर्किट के जरिए ब्लास्ट कराने की साजिश रची गई थी। दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस बिजली खंबे के केबल से टकराई वहां पर किसी के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। रेलवे इस मामले की जांच कर रही है।

UP Train Accident: रेलवे मामले में सभी एंगल से कर रही जाँच

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को जिस तरह से कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गानिया एक्सप्रेस ट्रेन बिजली के खंबे के केबल से टकराई है अगर बात की जाए तो ऐसी घटना देखने को नहीं मिलती है.यह टेक्निकल फॉल्ट से ज्यादा किसी की छेड़छाड़ लग रही है। क्योंकि थोड़ी देर पहले ही वहां से बाकी ट्रेंनें भी गुजरी थीं। तब स्थिति सामान्य थी। फिलहाल रेलवे मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!