Thursday, October 10, 2024

23.1 C
Delhi
Thursday, October 10, 2024

Homeबड़ी खबरAyushman Bharat: 70 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को मिलेगा लाभ,...

Ayushman Bharat: 70 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को मिलेगा लाभ, कब तक होगा लागू ? जानें यहां… 

Ayushman Bharat: केंद्र सरकार की तरफ से 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छी ख़बर है, क्योंकि अब आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब इन लोगों को इसका लाभ आसानी से मिल पाएगा। चलिए जानते हैं योजना से जुड़े लाभ के बारे में…

Ayushman Bharat: 4.5 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ 

70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकेगा। जानकारी के लिए बता दें कि मोदी कैबिनेट ने इस फैसले पर पूर्ण रूप से मंजूरी दे दी है। इस योजना से लगभग 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस और देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। 

सरकार ने कहा है कि 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इन बुजुर्गों के लिए एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा।

Ayushman Bharat: प्रचार-प्रसार के लिए एक कैम्पेन लॉन्च 

सरकार की कोशिश है कि एक महीने के अंदर 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना को शुरू कर दिया जाए। एक हफ्ते में इस पर आर्डर आ जाएगा।  बता दें कि इसे लेकर केंद्र सरकार योजना के प्रचार-प्रसार के लिए एक कैम्पेन भी लॉन्च करने जा रही है। अहम बात ये है कि सिर्फ आधार कार्ड के जरिए ही वरिष्ठ नागरिक इस योजना के जुड़ सकेंगे।

Ayushman Bharat: ओडिशा में किया जा सकता है लागू 

आपको बता दें कि, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। दरअसल, इन राज्यों ने आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वहां इस योजना को आसानी से लागू किया जा सकता है।

Ayushman Bharat: पीएम जन आरोग्य योजना के तहत  किया जाएगा कवर 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि देश के सभी 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कवर किया जाएगा। इससे देश के सभी 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।

Ayushman Bharat: सभी वरिष्ठ नागरिक इस योजना का उठा पाएंगे लाभ

जैसे कि देखा जा रहा है कि अभी इस योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है लेकिन अब इस योजना में  विस्तार किया गया है जिसकी वजह से अब 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक  इस योजना का लाभ उठा पाएंगे, चाहें वे किसी भी आय वर्ग से ताल्लुक रखते हों। खास बात यह है कि सरकार के इस फैसले से देश भर के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!