Wednesday, October 9, 2024

29.1 C
Delhi
Wednesday, October 9, 2024

Homeबड़ी खबरTrain Derail Conspiracy: गुजरात में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश हुई नाकाम,...

Train Derail Conspiracy: गुजरात में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश हुई नाकाम, कांग्रेस ने दिया पलटवार जवाब 

Train Derail Conspiracy: देश में अब ट्रेन के प्रति साजिश की ख़बरें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। हर रोज ट्रेन को लेकर ऐसी वारदात सामने आती ही जिसे सुनकर लोगों को कहीं ना कहीं ट्रेन से भी डर लगने लगा है। अब एक ऐसी ही ख़बर और आ रही है जहां पर ट्रेन पलटने की साजिश रची गई थी। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की पटरी के साथ छेड़खानी की गई थी। चलिये जानते हैं पूरा मामला ?

बता दें कि, सूरत के पास वडोदरा डिविजन के तहत अप लाइन रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की गई। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी की फिश प्लेट और चाबी खोल दी थी जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।

पश्चिमी रेलवे (वडोदरा डिवीजन) ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने अप लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और कुछ चाबियां खोलकर किम रेलवे स्टेशन के पास उसी ट्रैक पर रख दीं। इसके बाद ट्रेन की आवाजाही रोकनी पड़ी। जरूरी इंतजाम और जांच के बाद जल्द ही लाइन पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं।

Train Derail Conspiracy: अमित शाह ने रेल दुर्घटनाओं को लेकर क्या कहा ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रेल दुर्घटनाओं की साजिशें लंबे समय तक नहीं चल पाएंगी और सरकार जल्द ही देशभर के 1.10 लाख किलोमीटर लंबे रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा के लिए एक व्यापक योजना लेकर आएगी। उनका यह बयान हाल के दिनों में हुई रेल दुर्घटनाओं के संदर्भ में आया, जिनमें से कई में पटरियों से छेड़छाड़ की गई थी।

अमित शाह ने यह भी बताया कि इन दुर्घटनाओं में गैस सिलेंडर जैसे अवरोधक रेलवे पटरियों पर रखे गए थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि तोड़फोड़ और जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की साजिशें की जा रही थीं। सरकार इस तरह की साजिशों को रोकने और रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी दिशा में ठोस कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

Train Derail Conspiracy: रेल दुर्घटनाओं की जांच गहराई से की जाएगी

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि उन्होंने रेलवे सुरक्षा के मुद्दे पर पिछले दो दिनों में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ व्यापक चर्चा की है। 

उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटनाओं की जांच गहराई से की जाएगी और इसके कारणों का पता लगाया जाएगा। चाहे दुर्घटनाओं के पीछे कोई साजिश हो या प्रणाली में कोई कमी, सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और हर संभव उपाय करेगी। गृह मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर कोई साजिश है तो वह लंबे समय तक नहीं टिकेगी और यदि कोई कमी पाई जाती है, तो उसे तुरंत सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे। 

सरकार की प्रतिबद्धता है कि रेलवे सुरक्षा के मामले में हर संभव उपाय किए जाएंगे, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Train Derail Conspiracy: नेटवर्क की सुरक्षा के लिए योजना तैयार

शाह ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), रेलवे पुलिस और गृह मंत्रालय रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा के लिए योजना तैयार कर रहे हैं, ताकि कोई षड्यंत्र न रचा जा सके। हमने हाल में हुई घटनाओं पर कड़ा रुख अख्तियार किया है और इस पर ध्यान देने के लिए एक योजना लेकर आएंगे।

Train Derail Conspiracy: कांग्रेस ने किया था दावा

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने दावा किया था कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में 38 रेलवे दुर्घटनाएं हुई हैं। उसने वैष्णव पर इन हादसों को मामूली घटना बताकर खारिज करने का आरोप लगाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!