Wednesday, October 9, 2024

32.1 C
Delhi
Wednesday, October 9, 2024

Homeबड़ी खबरMumbai: धारावी में मस्जिद को लेकर प्रदर्शन जारी, सैकड़ों की संख्या में...

Mumbai: धारावी में मस्जिद को लेकर प्रदर्शन जारी, सैकड़ों की संख्या में लोग कर रहे हैं नारेबाजी 

Mumbai: मुंबई के धारावी में मस्जिद को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इसे लेकर हिंसा इतना बढ़ गया है कि अब कथित तौर पर अवैध हिस्सा तोड़ने के लिए आए बीएमसी (BMC) के अधिकारियों को काम करने से रोका जा रहा है। बता दें कि, इसे लेकर लोग जमकर सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। जिसके कारण एरिया में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Mumbai: बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

प्रदर्शन और हालात को काबू करने के लिए अर्थात सामान्य बनाने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस मामले से जुडी अलग-अगल video सामने आ रहा है। इन video में कई लोग सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं। विरोध के कारण कोई समस्या ना उत्पन हो जाए इसलिए कई संख्या में पुलिस टीम को मौके पर मौजूद किया गया है। इन सभी प्रदर्शन के कारण सड़क पर भीड़ जमा हो जाने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है। 

Mumbai: माहौल को काबू करने की पूरी कोशिश 

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने और माहौल को काबू करने की पूरी कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों  से अपील की जा रही है कि जो वाहन ट्रैफिक में फंसे हैं उन्हें निकलने दिया जाए। पुलिस वहां के लोगों से यह भी निवेदन कर रही है कि वे किसी भी गाड़ियों और वाहनों को कोई भी हानि ना पहुंचाएं। शांति से बैठकर बात करने का भी अनुरोध किया गया है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस दौरान सामने आए और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की कि वे साइड में बैठ जाएं ताकि वाहन निकल सकें। 

Mumbai: जानें पूरा मामला?

धारावी स्थित इस मस्जिद का नाम ‘महबूब सुबहानि’ है। यह मस्जिद 60 साल से ज्यादा पुरानी है। इस मस्जिद को दो साल पहले नोटिस भेजा गया था। उस समय मामले में किसी भी तरह का हल नहीं निकल पाया था। यह मस्जिद जब बनाई गई थी तब यह ग्राउंड प्लस 2 मंजिल की थी। इस मस्जिद में बारिश का पानी घुस जाता था और इसी वजह से मस्जिद के मरम्मत का काम कराया गया था।

जनसंख्या बढ़ने की वजह से मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एक मंजिल को बढ़ा दिया गया था। तीन साल पहले से काम चल रहा था और अब जाकर मस्जिद पूरी तरह से तैयार है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!