Tuesday, October 8, 2024

26.1 C
Delhi
Tuesday, October 8, 2024

Homeबड़ी खबरTina Dabi:  साफ-सफाई व्यवस्था देखने के लिए सड़क पर उतरी टीना डाबी,...

Tina Dabi:  साफ-सफाई व्यवस्था देखने के लिए सड़क पर उतरी टीना डाबी, लोगों से किया अपील और कह दी बड़ी बात…

Tina Dabi: सोशल मीडिया पर टीना डाबी अपने अच्छे कार्यों से सदैव चर्चा में बनी रहती हैं। टीना के कामों की जमकर प्रशंसा की जाती है। बता दें कि, बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी आज वहां शहर को साफ करने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं। नवो बाड़मेर अभियान के तहत डाबी ने बाड़मेर शहर के मुख्य चौराहे अहिंसा सर्कल से राजकीय अस्पताल तक की सड़क पर सफाई अभियान चलाया। जानकर हैरानी होगी इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लग गई थी इस अभियान को देखने के लिए सड़कों पर लोग रुकने लगे थे। इस पर डाबी ने लोगों को अजीब जवाब दिया।

Tina Dabi: सफाई को लेकर लोगों से किया अपील 

बाड़मेर में की नई जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर में सफाई की मुहिम छेड़ दी है। वे माइक लेकर शहर के लोगों से अपील कर रही हैं कि आप लोग भी इस अभियान में जुड़े, और सफाई करने में कोई भी शर्म नहीं आनी चाहिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस दौरान सड़क के किनारे संचालित हो रही दुकानों और ठेला संचालकों को अपनी-अपनी दुकानों के आगे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए पाबंद किया, उन्होंने यह भी कहा कि अगर दूसरी बार  साफ सफाई नहीं पाई गई तो उस स्थिति में दुकानदारों पर जुर्माना और अस्थाई ठेलों को जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान अभियान देखने के लिए सड़कों पर लोग रुकने लगे थे।

Tina Dabi: आदत में लाने के लिए कम से कम 90 दिन का समय लगता है।

भीड़ लगा रहे लोगों से डाबी ने कहा कि या तो यहां से चले जाइए या फिर सफाई में हाथ बंटाएं। रुकोगे तो यहां सफाई करवाऊंगीइस कार्य को लेकर डाबी का कहना है कि किसी भी काम को अपनी आदत या आदत में लाने के लिए कम से कम 90 दिन का समय लगता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब तक पूरे शहरवासी इस सफाई के काम को जब तक अपनी आदत नहीं बना लेते हैं।

तब तक यह अभियान चलेगा। ऐसे जब साफ-सफाई आदत बन जाएगी, तब शहर की तस्वीर सभी को बदलती हुई नजर आने लगेगी। डाबी ने लोगों से अपील कभी किया की सफाई करने में कोई शर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बाड़मेरवासी अपनी जिम्मेदारी समझें कि ये शहर हमारा घर है और घर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने में शर्म किस बात की?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!