Stree 2: बॉलीवुड में जब भी किसी बड़े कमबैक की बात होती है, तो सबसे पहले शाहरुख खान, सलमान खान, या रणबीर कपूर का नाम सामने आता है। लेकिन इस बार बॉलीवुड की एक हीरोइन ने सभी को पीछे छोड़ दिया हैं क्यों कि श्रद्धा की फिल्म “स्त्री 2” ने जिस तरह से box office पर धमाल मचाई है वो न सिर्फ शाहरुख, सलमान और रणबीर की फिल्मों से बड़ा साबित हुआ है, इस फिल्म में श्रद्धा ने यह भी बता दिया है कि यह बॉलीवुड की नई रानी (queen) बनने के लिए तैयार हैं।
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘स्त्री 2’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ‘स्त्री 2’ ने यह साबित कर दिया है कि फिल्म को हिट कराने के लिए बड़े स्ट्रार्स की नहीं बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट की जरूर होती है।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है, जिसने ट्रेड एनालिस्ट भी चौंका दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर मानी जा रही है।
बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ (हिंदी) को भी पीछे पछाड़ दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ (हिंदी) ने पहले दिन 22 से 24 करोड़ की कमाई की थी, जबकि श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने इन बड़ी फिल्मों को दोगुने अंतर से पीछे छोड़ दिया है।
‘स्त्री 2’ न केवल 2024 में सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बनी है, बल्कि इसने हिंदी सिनेमा की अब तक की शीर्ष दस ओपनर फिल्मों की लिस्ट में भी जगह बनाई है।आपको जानकर हैरानी होगी कि , ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन में 47 करोड़ की शानदार कमाई की है, जो खुद में एक रिकॉर्ड है। और तो और इस फिल्म में देखा जाए तो आपको कोई भी बड़े सुपर स्टार नहीं देखने को मिलेंगे लेकिन इस मूवी में अच्छे कलाकारों की टुकड़ी जरुर है. अमर कौशिक ने यह सबको बता दिया कि फिल्म बनाने के लिए बड़े कलाकार की नहीं अच्छे स्क्रिप्ट की जरूरत है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड की 10 टॉप फिल्म की लिस्ट में ‘स्त्री 2’ 7वें स्थान पर मानी जा रही है। ‘स्त्री 2’ ने कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘भारत’ के अलावा शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को पीछे छोड़ दिया है। अगर फिल्म का पेड प्रीव्यू को भी शामिल किया जाए तो ‘स्त्री 2’ ने भारत में 55 करोड़ की कमाई की है। बहरहाल, आज के अलावा फिर से दो दिनों का वीकेंड पड़ रहा है। ऐसे में शनिवार और रविवार को फिल्म ‘स्त्री 2’ की कमाई में और भी इजाफा हो सकता है।