Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

HomeमनोरंजनSachin Pilgaonkar Birthday: मराठी सिनेमा में जाना माना नाम, बचपन से ही...

Sachin Pilgaonkar Birthday: मराठी सिनेमा में जाना माना नाम, बचपन से ही मिली शोहरत

Sachin Pilgaonkar Birthday: सचिन पिलगांवकर एक ऐसे कलाकार हैं जो बॉलीवुड समेत मराठी फिल्मों में भी अपना जादू बिखेरे हैं सचिन ने महज चार साल की उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। आज सचिन अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातें।

सचिन पिलगांवकर ने चार साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। सचिन ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में भी की हैं। सचिन मराठी और हिंदी फिल्मों में एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, लेखक और गायक के रूप में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने 1980 के दशक के आखिर और 1990 के दशक की शुरुआत में कई मराठी फिल्मों का निर्देशन और उनमें अभिनय किया है। 

5 साल की उम्र में मिला नेशनल अवॉर्ड

सचिन का जन्म गोवा के पिलागांव के एक सारस्वत ब्राह्मण परिवार में 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता शरद पिलगांवकर एक फिल्म निर्माता थे, और साथ ही मुंबई में एक प्रिंटिंग व्यवसाय भी संभालते थे। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू करने वाले सचिन ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा में भी खूब शौहरत हासिल की थी. सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मराठी फिल्म ‘हा मजा मार्ग एकला’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था। यही नहीं बल्कि इस फिल्म के लिए उन्हें 5 साल की उम्र में ही देश के राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के हाथों नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करीब 40 फिल्मों में किया काम-

मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान एक कार्यक्रम के दौरान जब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सचिन को देखा था, तब वह उनकी मासूमियत पर फिदा हो गए थे। फिर क्या था चाचा नेहरू ने सचिन को बुलाकर अपनी गोद में बैठाया और अपनी अचकन में लगे गुलाब के फूल को उन्हें तोहफे में दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करीब 40 फिल्मों में काम किया है।  

इस फिल्म से मिली पहचान-

सचिन ने अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर से शादी की है, जिन्हें उन्होंने पहली बार अपनी पहली मराठी फिल्म ‘नवरी मिले नवरियाला’ के लिए निर्देशित किया था और बाद में मराठी सिनेमा में सफल जोड़ी बन गई। दोनों की एक एक बेटी है श्रेया पिलगांवकर, वो भी अभिनेत्री हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन और सुप्रिया दोनों का बर्थडे एक ही दिन यानी 17 अगस्त को ही होती है। हालांकि, सचिन उम्र के मामले में सुप्रिया से 10 साल बड़े हैं। सचिन और सुप्रिया की जोड़ी फिल्मी दुनिया की बेहतरीन जोड़ियों में से एक मानी जाती हैं फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में सचिन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बालिका वधू’ से की थी। हालांकि, उन्हें शोहरत फिल्म ‘नदिया के पार’ से मिली थी। इस फिल्म ने सचिन को घर-घर में पहचान दिलाई। इनके अलावा उन्होंने शोले, त्रिशूल और सत्ते पर सत्ता जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। टीवी की दुनिया में भी सचिन पिलगांवकर ने जमकर नाम कमाया। उन्होंने टीवी सीरियल ‘तू-तू मैं मैं’ का निर्देशन किया था, जो जबर्दस्त हिट टीवी शो था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!