Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

HomeमनोरंजनRandeep Hooda: टैक्सी चलाने के साथ लोगों की कारें धोकर किया गुजारा,...

Randeep Hooda: टैक्सी चलाने के साथ लोगों की कारें धोकर किया गुजारा, अब निर्देशक के रूप में कर रहें हैं काम 

Randeep Hooda Birthday: रणदीप हुड्डा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म  20 अगस्त, 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। इस अभिनेता के लिए 2024 सबसे ज्यादा खास रहा हैं क्योंकि उन्होंने निर्देशक के रूप में अपना डेब्यू किया। वैसे देखा जाए उनका जीवन बहुत साधारण रूप से बिता हैं। लेकिन फ़िल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहें हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हैं इनकी कहानी…

रणबीर हुड्डा और आशा हुड्डा के घर जन्में रणदीप हुड्डा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई तो रोहतक के मॉडर्न स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिला लिया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का रुख किया, जहां से उन्होंने मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की और बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स किया।

2001 में खुला किस्मत का ताला

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान रणदीप हुड्डा टैक्सी चलाया करते थे तो कभी लोगों की कारें धोकर पैसा भी कमाया करते थे। भारत लौटने के बाद उन्होंने मुंबई में थियेटर में काम करना शुरू किया। साल 2001 में उनकी किस्मत का ताला तब खुला, जब उन्हें मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला था। फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने लोगों के दिल में अपनी छाप जरुर छोड़ दी थी।

रणदीप ने साल 2010 में आई फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी अगाशे का किरदार निभाया। हालांकि, इससे पहले वो ‘डी’, ‘डरना जरूरी है’, ‘रिस्क’, ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ और ‘लव खिचड़ी’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके थे।

कई सुपरहिट फिल्मों में किया दमदार रोल-

‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के बाद रणदीप के सितारे बुलंद हुए और उन्होंने ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘जन्नत 2’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों में दमदार रोल किया। 2014 में इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हाइवे’ उनके करियर को असली पहचान मिलने लगी। इस फिल्म में जो उन्होंने किरदार का अभिनय किया था वह काबिले तारीफ थी। इसके बाद रणदीप ‘सरबजीत’ के लिए काफी तारीफे बटोरी थी।

घुड़सवारी के शौकीन रणदीप हुड्डा और निर्देशक राम गोपाल वर्मा के बीच काफी अलग तरह का रिश्ता रहा है। करियर के शुरुआती दिनों में राम गोपाल वर्मा उन्हें हर महीने वेतन के तौर पर 35,000 रुपये दिया करते थे। यह दौर चार साल तक जारी रहा था। दरअसल, राम गोपाल वर्मा यह मानना था कि वो इस दौरान किसी और के साथ काम न करें। दोनों ने ‘डी’ और ‘डरना जरूरी है’ फिल्म में साथ काम किया था। बता दें कि रणदीप हुड्डा ने साल 2023 में अभिनेत्री, मॉडल और उद्योगपति लिन लेश्राम से शादी की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!